प्रोत्साहन राशि ना मिलने से आर्थिक और मानसिक समस्या से जूझ रहे सीएचओ
सिवनी – जिले के शासकीय सिविल अस्पताल बरघाट के अंतर्गत कार्यरत सीएचओ को 5 माह से परिफॉर्मेन्स बेस्ड इंसेंटिव (कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि) का भुगतान नहीं हुआ है। परेशान सीएचओ शुक्रवार शाम 4.30 बजे एकत्रित होकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शीघ्र भुगतान के लिए सीएचएमओ को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि हम सभी बरघाट ब्लॉक के मासिक पीबीआई राशि, जिसमें 10ः एमपीडब्लु एएनएम और आशाओं को 6.66 प्रतिशत मिलती है। माह अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक (5 माह) का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसके कारण हमें आर्थिक और मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि समस्त ब्लॉक में उपरोक्त माह का पीबीआई का भुगतान हो चुका है। इसलिए समस्त सीएचओ के हित को संज्ञान में लेते हुए प्रोत्साहन राशि भुगतान शीघ्र दिलाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर का कहना है कि बरघाट सिविल अस्पताल के अंतर्गत कार्यरत सीएचओ ने पत्र दिया है। उनकी समस्या के निराकरण के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसकी लापरवाही से उन्हें राशि का भुगतान नहीं हुआ वह भी दिखवाता हूं।