बरघाट एवं धारना में पुलिस का फ्लैग मार्च ।

32

सिवनी ( बरघाट ) – आज थाना बरघाट में पुलिस अधीक्षक सिवनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी के निर्देशानुसार एसडीओपी बरघाट के नेतृत्व में कस्बा बरघाट एवं धारना में दुर्गौत्सव त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया ।