सिवनी – व्यवसायिक शिक्षा (सेकेण्ड्री एजुकेशन) अन्तर्गत स्टार्स कौशल प्रदर्शनी का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी प्रागंण में आज दिनांक 05.10.2024 को किया गया। प्रदर्शनी में 48 विद्यालयों में से प्रत्येक विद्यालय के 4-4 विद्यार्थियों 2-2 व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने सहभागिता दी। इस प्रकार प्रदर्शनी में जिले के 47 हाई हायर सेकेण्डरी विद्यालय के कुल 185 विद्यार्थियों ने 92 व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने प्रदर्श /चार्ट /पोस्टर के माध्यम से अपने कौशल विकास का प्रदर्शन किया। जिले में समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशन) अन्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा हेतु कुल 12 ट्रेड संचालित हैं। इन 12 ट्रेड के अन्तर्गत आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रानिक्स एवं हार्डवेयर, इलेक्ट्रीकल एवं हार्डवेयर, एग्रीकल्चर, प्रायवेट सिक्यूरिटी, प्लम्बिंग, ट्रेवल एण्ड टूरिज्म, ब्यूटी एण्ड वेलनेश, रिटेल, अपेरल, हेल्थ केयर एवं फिजिकल एजुकेशन संचालित है।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी शाला प्रबंध समिति की अध्यक्ष संस्कृति जैन द्वारा प्रदर्शनी के प्रत्येक प्रदर्श चार्ट पोस्टर का अवलोकन किया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कलेक्टर द्वारा अपने उद्धबोधन में विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा गया कि कोई भी व्यवसाय/कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। समाजध्देशहित में किया जाने वाला कोई भी व्यवसाय/कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति देश के विकास के लिये महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस कुमरे द्वारा प्रथम द्वितीय/तृतीय पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों एवं उनके प्रशिक्षकों को पुरस्कार राशि / प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर आये प्रदर्श (मॉडल) का चयन राज्य स्तर के कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण हेतु किया गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एम. के. गौतम द्वारा व्यावसायिक शिक्षा कामहत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये प्रदर्श / चार्ट / पोस्टर की सराहना की गई। कार्यक्रम में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे के अतिरिक्त सहायक संचालक शिक्षा आर.आर. मेहता, आर.पी. पाटिल, प्रभारी एडीपीसी एस.एम. सिंह, जिला व्यावसायिक समन्वयक श्री अनुराग सक्सेना, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी एम. के. गौतम तथा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी से आशीष दुबे, अरविन्द तिवारी, सतीश रजक एवं रामचरण मर्सकोले उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में व्यावसायिक प्रशिक्षक अनिल सनोडिया, अंकित निर्मलकर, हेमन्त ठाकुर, आशीष सोनी, श्रीमति त्रिवेणी कटरे, गणेश चैरसिया, कु. अंजली ठाकुर का विशेष योगदान रहा।