सिवनी – सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति में स्थित लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ देने का ढिढोरा पीटा जाता है इसके साथ ही नारी को उन्हे सम्मान के साथ उनका हक देने की बात की जाती है तो वही दूसरी ओर सरकारी तंत्र में बैठे सरकारी नुमाईंदे सरकार द्वारा जनता के लिए बनाई गई योजनाओ का लाभ जनता को देने की कीमत क्या और कैसे मांगते है यदि रिश्वत के तौर पर कुछ मांग भी लिया जाये तो यह चला आ रहा है और आये दिन खबरो के माध्यम से देखने सुनने को मिल ही जाता है लेकिन इतनी कार्रवाइयो के बाद भी पूरी तरह अंकुश नही लग पा रहा है। टैक्स से तनख्वाह पाकर अपना एवं अपने परिवार का उदरपोषण करने वाले सरकारी कर्मचारी,नेताओ के पैरो की धूल चाटते हुए सरकारी अधिकारियो के साथ सांठगाठ कर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी लिख रहे है अभी हालही में एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां सचिव द्वारा सरकारी योजना का लाभ देने के लिए एक नारी की अस्मत लूटने तक से बाज नही आया । सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला आदिवासी समाज की महिला की अस्मत के बदले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने का बताया जा रहा है सूत्रो की माने तो चिरचिरा ग्राम पंचायत का सचिव जो पहले से ही एक अधिकारी के साथ अयैास सचिव सुरेश बोपचे भ्रष्टाचार में शामिल बताया जा रहा है तो वही सचिव नेता और अधिकारियो के सरंक्षण में इतन बेलगाम हो गया कि गाॅव की ही एक आदिवासी महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का लालच देकर दिन दहाडे शासकीय ग्राम पंचायत भवन में ही दरवाजा खोलकर अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ पकडा गया वीडियो मे सचिव एक महिला की इज्जत से खेलता हुआ नजर आ रहा है तो वही एक ग्रामीण सचिव को गालियाॅ देता हुआ सुनाई भी दे रहा है हालाॅकि वीडिया आठ दिन पुराना बताया जा रहा है। ऐसे सचिव रूपी राक्षस का किसी महिला की इज्जत के लुटेरे का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ इस मामले में आदिवासी समाज जागा जिसने थाने जाकर पीडिता को न्याय दिलाने पुलिस से गुहार लगाई है साथ ही सचिव को पहले तो जिला पंचायत सीईओ द्वारा सचिव को ग्राम पंचायत भवन में अनैतिक कार्य करने कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा जिसके बाद सचिव सुरेश बोपचे द्वारा जवाब प्रस्तुत नही करने की दशा में एवं पदीय कर्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 के प्रावधान अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरघाट निर्धारित किया गया है। सुरेश बोपचे की जगह अतिरिक्त प्रभार में श्रीमति हेमलता इनवाती होगी सचिव।







