सिवनी -पुलिस मुख्यालय,भोपाल के दिशा निर्देशन व पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, अति.पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष भराडे के मार्गदर्शने में जारी “मैं हूं अभिमन्यु” ,“मैं हूं निर्भया” “मद्ध निषेध सप्ताह कार्यक्रम” की कड़ी में थाना कान्हीवाड़ा,ग्राम आमाकोला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य उद्बोधन की श्रंखला में थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान जागरूकता के तहत समाज में महिला सुरक्षा,लिंग भेद,कन्या भ्रूण हत्या,स्त्री पुरुष लिंगानुपात,दहेज की मांग,घरेलू हिंसा,नशे व्यसन से समाज व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध,विद्यालयों के आसपास मंडराने वाले युवकों की मानसिकता,स्कूली बालिकाओं से लेकर बुजुर्ग पीढी तक होने वाली घटनाओं,के प्रति सजग किया गया…पढ़ाई लिखाई को लेकर बेटा बेटी में भेद न करने,साथ ही युवा विद्यार्थियों को अपने माता पिता और परिवार के संघर्ष के प्रति सम्मान और समर्पण भाव जगाया गया। कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों में, किसानों,महिलाओं, बुजुर्गों के लिए चल रही हितग्राही योजनाओं के नाम की साइबर लिंक, एप्लीकेशन, एप्प के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड से सावधान कैसे रहें,बुजुर्ग वर्ग सोशल मीडिया के अनजान विडियो कॉल,एटीएम बूथ, कियोस्क पर होने वाली घटनाओं,धोखा धडी से कैसे सुरक्षित रहें, आगे मक्का फसल अधिक रेट में लेने का लालच दिखाकर,फर्जी चैक देने वाले बाहर के अनजान व्यापारियों के जाल में न फंसे, विश्वसनीय व्यक्ति,सहकारी समिति अथवा जांच परख कर ही अपनी मेहनत की फसल विक्रय करें। पूर्व में इस तरह घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जैसी सावधानियों के बारे में उपस्थित गणमान्य जनों व जनसमूह को सम्बोधित किया गया।