10 अक्टूबर को स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

105

सिवनी – राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 10 अक्टूबर 2024 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस संदर्भ में डाक्टर विनोद नावकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि आगामी 10 अक्टूबर 2024 को इंदिरा गाॅधी जिला चिकित्सालय सिवनी के मनकक्ष कक्ष कं्रमांक 21 में प्रातः 10 बजे से शाम 4.00 बजे तक मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित है। जिसमें मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा दिया जायेगा,साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए उन्हे मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। जिला कलेक्टर द्वारा लोगो से अधिक से अधिक संख्या में मानसिक स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर स्वास्थ्य की जाॅच कराने की अपील की गई है।