सिवनी – विद्युत सप्लाई बंद रहने की सूचना वितरण केंद्र- सिवनी ग्रामीण अंतर्गत लाइन मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है जिसके कारण दिनांक 09.10.2024 को l उपकेन्द्र -कारीरात अन्तर्गत लखनवाड़ा डीएल फीडर की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।
*दिनांक*:-09-10-2024 दिन*:- बुधवार *समय* :-प्रातः 09 बजे सुबह से दोपहर 16.00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।11 केवी लखनवाड़ा डीएल फीडर का लाइन मेंटेनेंस कार्य होने के कारण विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।
Feeder id — 14757
प्रभावित क्षेत्र लखनवाड़ा,पिंडरई, फरेदा, बम्होडी,एवम् मरझोर बायपास (भगवत नगर) की विद्युत आपूर्ति होने वाले ग्राम।आपको हुई असुविधा के लिए खेद है!!विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायत हेतु 1912 पर संपर्क करें।
नोट- कार्यानुसार प्रस्तावित कार्य की समयावधि घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है।।