सिवनी – मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आगामी ’8 अक्टूबर 2024, सुबह 12.00 बजे’ से सिवनी के बरघाट रोड स्थित कार्यालय में पीएम सूर्य घर योजना’ के अंतर्गत सोलर पैनल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया जिसमें इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराइ गई है, ताकि वे योजना का पूरा लाभ उठा सकें।
इस एग्जीबिशन में कंपनी के अधिकृत वेंडर द्वारा विभिन्न प्रकार के सोलर पैनल्स के मॉडल्स, उनकी कार्यप्रणाली, लागत, इंस्टॉलेशन प्रक्रिया और दीर्घकालिक लाभों की जानकारी दी गई। उपभोक्ता सौर ऊर्जा के उपयोग से होने वाली बचत और पर्यावरण पर इसके सकारात्मक प्रभावों को समझा।
इसके अलावा, प्रदर्शनी में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी और योजना की शर्तों के बारे में भी जानकारी दी गई। यह आयोजन विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होगा जो अपने घरों में सोलर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और इस सरकारी सहायता का लाभ उठाना चाहते हैं।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रही इस अवसर पर उपभोक्ताओं के सवालों का उत्तर दिया गया और योजना से जुड़ी सभी शंकाओं का समाधान किया गया।