सिवनी – भारत 24 राष्ट्रीय न्यूज चैनल द्वारा आयोजित गेम चेंजर्स कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर मेयर माननीय पुष्यमित्र भार्गव, भारत 24 सीईओ जगदीश चन्द्रा, मोइरा सरिया संस्थापक विमल कोड़ी जी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के गेम चेंजर प्रतिभाओं वक्त के रूप में आमंत्रित किया साथ ही सम्मानित भी किया, प्रशान्त पटेल चेयरमैन आस्मो डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड को भी सम्मानित किया गया सिवनी जिले के एक छोटे से गांव बंघोडी के किसान के बेटे प्रशांत पटेल ने आईटी सेक्टर में अपनी कंपनी को खड़ी की है और आज इतनी बड़ी कामयाबी उन्हें मिल रही है जो क्षेत्र में सभी को प्रशंसा एवं अन्य क्षेत्र के मित्र मंडली ने हर्ष व्यक्त किया उनकी लगन देखकर मध्य प्रदेश में अलग स्थान हासिल किया है एवं कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।