सिवनी – आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश राज्य में अवैध शराब के प्रचलन पर रोक लगाए जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं । इस तारतम्य में कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी शैलेश जैन के निर्देशन में आबकारी सिवनी मंडल की टीम के द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को प्रातः 06.00 बजे गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम सूखा डोंगरी एवम खापा के जंगल में अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है । आबकारी विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम सूखा डोंगरी एवं खापा के जंगल में अवैध शराब के अड्डे चल रहे हैं एवं अड्डों में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जाती है जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है । अतः आज प्रातः आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया है एवं अवैध शराब की भट्टीयों को नष्ट किया गया है । अवैध शराब की भट्टीयों में बनाई जा चुकी अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब भी बरामद कर जप्त की गई है । मौके पर आरोपी आबकारी टीम को आता देखकर भाग गए और मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला है अतः मौके पर आबकारी दक्षिण वृत्त की प्रभारी अधिकारी सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम , 1915 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है । अवैध शराब के अड्डों पर छापे की कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग की टीम के द्वारा ग्राम दतनी में छापा मारकर कमला बाई ऊइके पत्नी मंगल सिंह उम्र 42 वर्ष एवम रमेश धुर्वे आत्मज कुंवर सिंह उम्र 34 वर्ष के रिहायशी मकान से अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई और उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। आज की छापामार कार्यवाही में लगभग 2200 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 40 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई है । जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है । आज के विशेष अभियान की छापामार कार्यवाही में आबकारी दक्षिण वृत्त एवम उत्तर वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा है जिसमें प्रणय श्रीवास्तव , सहायक जिला आबकारी अधिकारी , सुश्री खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक , मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया एवम आरक्षक लेखसिँह टेकाम, संतराम मरावी , आनंद मरावी , सेवक राम भलावी और मुकेश अहिरवार का योगदान रहा है ।