सिवनी – दिनाँक 10 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को नवरात्रि पावन पर्व पर ’दुर्गा अष्टमी’ के शुभ अवसर पर केवलारी विधायक ने अपने ग्रहग्राम बर्रा में ग्राम देवी माँ सिंहवाहिनी का पूजन एवं ’पादुका पूजन’ किया। सबसे पहले केवलारी विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह’ ने सपत्नी एवं समस्त ग्रामवासियों के साथ ग्राम बर्रा में शोभा यात्रा निकाल् माँ सिंहवाहिनी मंदिर में यात्रा का समापन कर माँ भगवती को पादुका पूजन भेंट कर पादुका पूजन कार्यक्रम किया ।
पादुका पूजन कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर केवलारी विधायक के साथ ठा. रामजियन सिंह, ठा.अवनीश सिंह,श्रीमती विश्रांति रामजियन सिंह,श्रीमती नीतू रजनीश सिंह,श्रीमती प्रीति अवनीश सिंह ,श्रीमती मोनिका अभिराज सिंह, विक्रम सिंह राजपूत,ढब्बू पटेल,गुलाब राजपूत,रोहन राजपूत,लोमास राजपूत,नीलम राजपूत,मंग्गू डेहरिया,रवि सिंह राजपूत,लाल चंद इनवाती समेत समस्त ग्रामवासी जन माताओं बहनों की इस अवसर पर उपस्थिति रही।