सिवनी – दिनांक 08/10/2024 को प्रार्थी रविशंकर वर्मा पिता झीनो वर्मा निवासी डालडा फैक्ट्री के पीछे अकबर वार्ड सिवनी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/10/24 की सुबह करीबन 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति इसके निर्माणाधीन मकान पर आया जिसने बताया कि उसने एक लोहा सीमेंट की नयी दुकान खोला है और सस्ते दाम में लोहा दिलवा देगा। उसके पास 14 क्विंटल लोहा होना बताया और 3 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से 42 हजार रूपये में लोहा प्रार्थी को दे देगा ऐसा झांसा दिया। प्रार्थी को तत्काल में 40 हजार रूपये देने और बाद में 02 हजार रूपये देने का बोलकर फंसाया। प्रार्थी लालच में आकर तत्काल पैसे की व्यवस्था न होने से अपनी पत्नि के जेवरात को गिरवी रखकर 40 हजार रूपये की रकम उठाया और ठगी करने वाले व्यक्ति को दे दिया। ठगी करने वाले व्यक्ति ने भवानी चैक में सैफु भाई की लोहा सीमेंट की दुकान पर ले जाकर खड़ा कर दिया और पैसे लेकर चला गया। रिपोर्ट पर थाना में अप) धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता से काम करते हुये पुलिस टीम गठित की गयी और सैफु भाई के दुकान के सीसीटीव्ही चैक कर आरोपी के वीडियो प्राप्त कर आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया जो आरोपी का पता चलने पर आरोपी को चैरई से लेकर आये जो आरोपी से पूछताछ करने पर दिनांक 05/10/2024 को भैरोगंज में एक महिला के साथ 19 हजार 800 रूपये की ठगी सस्ती सीमेंट दिलाने का बोलकर ठगी किये जाने की घटना भी सामने आयी है। आरोपी घूमफिरकर ऐसे स्थानों को चिन्हित करता था जहां पर मकान निर्माण कार्य चलता ऐसे स्थानो को वारदात के लिए चुनाव करता रहता था ऐसे लोगों को सस्ता लोहा, सीमेंट व अन्य निर्माण सामग्री सस्ते में दिलाने का प्रलोभन देता था और पैसे लेकर भाग जाता था। आरोपी जुआ खेलने के लिये इस तरह की घटनायें करता था। पूर्व में लोगों से ठगे हुये पैसे को जब पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने पैसे जुॅए में हार गया है। आरोपी के जिला छिंदवाडा में भी पूर्व के रिकार्ड होने का पता चला है। आरोपी ने अपना नाम सोनू हफिज पिता रज्जाक शाह उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 03, चैरई थाना चैरई जिला छिंदवाडा बताया जिसके पास से पुलिस ने 19800 – हजार रूपये जप्त किया । इस मामले में कोतवाली पुलिस के निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र0आर0 90 सुन्दर श्याम तिवारी, आर0 262 नीतेश राजपूत का योगदान सराहनीय रहा।