कटंगी बालाघाट ( संवाददूत ) – मप्र मे चुनाव का बिगुल बज चुका हैं जिसमें बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत कटंगी विधानसभा। क्षेत्र मे स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनो राजनीति दलो मे फूट पड़ चूकी है बहारी प्रत्याशियों के विरूद्ध जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है दूसरी और कांग्रेस की विचार धारा से प्रभावित होकर कांग्रेस को मजबूत बनाने व उसकी विचार घारा को जन जन तक पहुंचाने वाले क्षेत्र के युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूर्व में घोषणा कर चूके हैं आज उनकी संकल्प सभा नगर के गांधी चौक में आयोजित की गयी है जिसको लेकर उनके सर्मथको के द्वारा भव्य तैयारी की गई है इंजि भाऊ कि संकल्प सभा को लेकर राजनीति दलो के नेताओं मे चर्चा व्याप्त है
भाजपा की नितियो से
कटंगी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय चेहरा युवा नेता समाजसेवी इंजि प्रशांत भाऊ ने अपने कार्यालय में आयोजित होने वाली संकल्प सभा को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने विचार साझा करते हुए भाजपा की सरकार की जनविरोधी नीतियों बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार आदि विषय को लेकर मप्र की भाजपा सरकार को आढे़ हाथों लेते हुये शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साघा
भाजपा कांग्रेस हमराह
युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा की भाजपा कांग्रेस स्थानीय प्रत्याशीयों को महत्व नहीं देते हुए बहारी नेताओं को प्रत्याशी बनाने का दोनो राजनीति दलो को इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है उन्होंने साफ कह की अगर क्षेत्रीय मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो कटंगी विधानसभा क्षेत्र में उघोग की स्थापना ताकि युवा साथियों को रोजगार मिल सके साथ ही शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा ,किसानों की समस्याओं गभिरता से लेते हुये निराकरण किया जायेगा क्षेत्र का चंहुमुखी विकास किया जायेगा।
संवाददूत न्यूज़ में समाचार विज्ञापन हेतु संपर्क 9303282362,9425682362







