सिवनी – मंगलवार को ज्योतिश्ठपीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य अविमुक्तेष्वरानंदजी का आगमन हुआ जिनका भव्य स्वागत छिंदवाडा चौक से लेकर मठ मंदिर तक किया गया जिसके बाद उनके आर्षीवचन सुनने को मिले जिसके बाद दूसरे दिन बुधवार को संजय भारद्वाज के भवन में महाराजश्री का आगमन हुआ इसी दौरान प्रेस कांफेस का आयोजन किया गया जिसमें महाराजश्री के द्वारा बडी ही बेबाकी से हर सवालो का जवाब दिया गया जिसके बाद नगर के पुराने समाचार पत्र के संपादक के द्वारा महाराजश्री के संदर्भ में टिप्पणी की गई जिसमे दिनांक चार अक्टूबर 2023 सिवनी षिव की नगरी है इसकी तुलना काषी से की जा सकती है षीर्शक समाचार के अंदर भाजपा और कांग्रेस को मिला बराबर मंच के भीतर लिखा गया कि दिनेष राय मुनमुन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामभद्राचार्य द्वारा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जो कि महाराज अविमुक्तेष्वरानंद के गुरू है के लिए अषोभनीय टिप्पणी की गयी इसलिए स्वामी अविमुक्तेष्वरानंद महाराज श्री दिनेष राय मुनमुन से दूरी बनायेंगे पर इसके विपरीत वे लखनादौन में श्री दिनेष राय मुनमुन के निवास पर चले गये वहा भी उन्होने पादुका पूजन करा ली 20 लाख रूपये की बात भी कहलवा ली तथा मंच में भी राजनैतिक लोगों के बुलाकर एक राजनैतिक समभाव का वातावरण बनाने का प्रयास करते नजर आये.वही यह बात भी बतायी जा रही है कि स्वामी स्वरूपानदं सरस्वती महाराज की प्रथम पुण्यतिथि में झोतेष्वर मे जो कार्यक्रम हुआ था जिसमें 1600 ब्राम्हणो को भोजन कराया गया था उसमें भी 5 लाख रूपये सिवनी विधायक श्री दिनेष राय मुनमुन द्वारा दिये गए थे इन सबके चलते जो विरोध हुआ था वह बहुत हद तक तृप्त हो गया। उक्त बात को लेकर महाराजश्री नाराज हो गए और सवाल पूछने लगे कि हमे किसके द्वारा कब और कितने रूपये कैसे दिये गए और यह बात आपको किसने बतायी आपको यह स्पश्ट करना होगा।