सिवनी ( संवाददूत ) – सिवनी गौ वंश तश्करी के लिए विख्यात है नेशनल हाईवे पर गौ वंश के वाहनो को पकडने के लिऐ पुलिस के लिऐ अत्यधिक चुनौति पूर्ण कार्य है फिर भी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जाति है । पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह (भा.पू. से) अति. पुलिस अधीक्षक जी. डी. शर्मा एंव ललित गठरे एस.डी.ओ.पी (पुलिस) बरघाट के मार्ग दर्शन मे लगातार थाना कुरई में कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार गौ तस्करो के द्वारा अपने वाहनो को नेशनल हाईवे से भारी तेजगति से चलाकर सिवनी जिले की सीमा को पार करने के लिये गौ वंश से भरे वाहनो के आगे पीछे पेट्रोलिंग पायलेटिग फोर- व्हीलर कारो का उपयोग करते हुए पुलिस का लोकेशन गौ वंश से भरे वाहनो के चालको को मोबाईल फोन से पल पल की सूचना देकर वाहनो को निकालने का प्रयास किया जाता है। थाना कुरई पुलिस को दिनांक 4-5/10/23 कि दरम्यानी रात मुखबिर की सूचना पर गौ वंश से भरे हुये ट्रक सिवनी से नागपुर तरफ जाने वाला है जो उक्त गौ वंश से भरे वाहन को पकड़ने हेतु पुलिस के द्वारा ग्राम खवासा के पास स्टापर लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा था और उक्त वाहन को खवासा से तकरीबन 10-15 किलोमीटर दुर कुरई घाटी से गौ वंश के वाहन का पुलिस मोबाईल वाहन से पीछा करते हुये जा रहे थे तभी गौ वंश तस्करो के वाहनो को निकाले जाने हेतु जो आगे पीछे कार मे बैठे व्यक्ति पुलिस का लोकेशन देते है कार क्रमांक एम.पी. 50 सी 0292 का चालक व उसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस मोबाईल वाहन को ओव्हर टेक करते हुये पुलिस मोबाईल के आगे होकर पुलिस मोबाईल वाहन को धीमी गति से चलने के लिऐ अपनी कार को चलाने लगे पुलिस व्दारा सायरन बजाकर साईड मांगने पर साईड नही दे रहे थे करीब 10 किलोमीटर खवासा तक साईड नही दिये जब तक गौ वंश का वाहन खवासा बार्डर क्रास नही हो गया। कार चालक अपनी कार को खवासा में रोड के किनारे रोका पुलिस के द्वारा उसकी इस हरकत के बारे मे पुछा गया कार चालक अपने आप को पुलिसवाला राष्ट्रिय समाचार पत्रिका का पत्रकार होने की धौस बताने लगा और अपना नाम अब्दुल हक पिता अब्दुल अजीम निवासी संजय वार्ड सिवनी तथा उसके साथ बैठे व्यक्ति अब्दुल हकीम पिता अब्दुल रसीद निवासी अरी. आबिद हुसैन पिता मुन्नवर हुसैन निवासी बोरदेही थाना सिवनी का होना बताये और खवासा तक रात्री मे आने का कोई उचित कारण भी नही बताये उक्त तीनो व्यक्तियो का क्रत अपनी कार क्रमांक एम.पी.50 सी 0292 पुलिस मोबाईल वाहन के आगे जानबुझकर चलाते करीब 10 कि0 मी0 खवासा तक साईड न दिऐ जाने गौ वंश के वाहनो को भगवाकर गौ वंश तस्करी मे सलिप्त हो कर पुलिस द्वारा पकड़ने से रोकने शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने का कृत किया गया जो तीनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 353,186,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के कार की जप्ती की गई है।
-थाना प्रभारी थाना कुरई, जि. सिवनी