
बालाघाट (संवाददूत) – कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेत्र में चुनावी बिगुल बज चुका है भाजपा के द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित करने के पश्चात बाकि दलो ने अपने प्रत्याशी अभी घोषित नही किया विघानसभा चुनाव इस बार मुकाबला कांटों भरा दिलचस्प होना तय है चूंकि जमीन से जुड़े कायकर्ताओ के द्वारा स्थानीय प्रत्याशीयों की मांग निंरतर जोर पकड़ रही है भारी विरोध के बावजूद भाजपा ने बहारी नेता को प्रत्याशी घोषित कर कायकर्ताओ की उम्मीदों पर पानी फेर कर ना खुश कर दिया दुसरी और भाजपा के पूर्व सांसद के काग्रेस में प्रवेश करते ही यह तय माना जा रहा की काग्रेस पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं जबकि कांग्रेस के पदाघिकारी कायकर्ताओ द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा है बहारी प्रत्याशियों के कारण भाजपा कांग्रेस राजनीति दलो को विघानसभा चुनाव में फतेह हासिल करना इतना आसान नहीं होगा उन्हें अपनो को विश्वास में लेना आसान नहीं होगा उनके प्रत्याशी को भीतर घात का सामना करना पड़ सकता हैं निर्दलीय प्रत्याशी इंजि प्रशांत भाऊ ने बहारी प्रत्याशी के विरूद्ध विघानसभा क्षेत्र के सम्मान के लिये चुनावी समर उतरकर उन्होंने संकल्प सभा में अपनी ताकत दिखा दी उनके द्वारा आयोजित संकल्प सभा रैली में उमड़ा जनसैलाब ने राजनीति दलो के होश उड़ा दिया उनके मैदान में होने से मुकाबला कांटों भरा होना तय है इंजि प्रशांत भाऊ को सभी का आपार जनसर्मथन मिलने से राजनीति दलो के नेताओं मे चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है क्षेत्र में हर एक की जुबान पर युवा नेता इंंजि प्रशांत भाऊ की चर्चा ह़ै युवा नेता भाऊ विघानसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशी साबित होगे उनकी उपस्थिति से राजनीति दलो के समीकरण बदलेंगे

संकल्प सभा में भाऊ के सर्मथको का लगा मेला
नगर के शासकीय चिकित्सालय मैदान में भाऊ के सर्मथको व वहानो की पाकिग का जमवाड़ा नगर में चर्चा का विषय रहा विघानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा सर्मथको का जनसैलाब देखा गया आज तक राजनीति दलो के इस तरह आयोजन शुक्रवार बाजार के दिन हुआ करते है ताकि भीड़ दिखाई दे परन्तु संकल्प सभा की भीड़ ने उनकी लोकप्रियता साबित किया कल भाऊ के सर्मथको का बाजार लगा था हर जगह उनके सर्मथक अपने नेता के झंडे पोस्टर हाथों में लिये नजर आ रहे थै

रैली नहीं रैला है हर कोई भाऊ का दिवाना है
अस्पताल मैदान से भाऊ के सर्मथको ने रैली आयोजित किया जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुषों के अलावा युवाओं ने शिरक़त की रैली सिनेमा चौक शिवमंदीर बसस्टेड होकर सभा स्थल पहुंची रैली में 60 वर्ष से अघिक उम्र की बुजुर्ग महिला पुरुष में भी जोश दिखाई दिया जो कदम ताल करते हुये सभा स्थल पहुंचे
रानी दुर्गावती की जयंती पर
युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ के सर्मथको द्वारा रानी दुर्गावती की 500वी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित संकल्प सभा में उपस्थित अतिथियो ने रानीदुर्गा वती को स्मरण पुष्पअपित किया वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पअपित किया सभी अतिथिओं का इंजि प्रशांत भाऊ टीम के द्वारा स्वागत किया



सर्मथको ने भरी हुंकार भाऊ को विजय बनाने की अपील
कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर सच्चे सिपाही की तरह संगठन को मजबूत बनाने वाले युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ के द्वारा राहुल गांधी की पदयात्रा से कायल होकर अपने विघानसभा क्षेत्र में 500किमी अधिक सदभावना पद यात्रा कर मतदाताओं से सिघे संवाद स्थापित कर काग्रेस की विचारधारा से रुबरु कराते हुए अल्प कालीन कमलनाथ की जनकल्याणकारी कार्य को जन जन तक पहुंचाने वाले युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ ने संगठन द्वारा बहारी प्रत्याशी को प्रत्याशी घोषित करने की संभावना को देखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के पश्चात उनके द्वारा आयोजित संकल्प सभा में बद्वी प्रसाद दुबे, डेविड सेलोकर, अनील लरोकर,अश्फाक खान, उषा ठाकुर, रामकृष्ण परते सुरेन्द्र गजभिये, सरोज मेश्राम, विनोद डहरवाल ,शरद मेश्राम, रंजनीश नकासे,दीलिप एड़पाचे आदि सर्मथको ने भाजपा कांग्रेस द्वारा बहारी प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारने पर कड़ा एतराज करते हुये भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती मंहगाई पर जमकर बरसे और गैर राजनीति दल से चुनाव लड़ने वाले अपने साथी युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा की आज हमारे क्षेत्र को प्रशांत का नेतृत्व चाहिए जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव से वर्षो से समाज सेवा करते आ रहे है शिक्षा स्वास्थ्य जनकल्याणकारी कार्य,के आलावा उन्होंने कोविड में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता सभी ने एक मत होकर कहा की इस बार दलगत से हटकर इंजि प्रशांत भाऊ को विजय बनाकर क्षेत्र के जिम्मेदारी सौपना हमारा लक्ष्य है
योग्य प्रत्याशी को चुने
विघानसभा क्षेत्र के सम्मान व विकास के लिए चुनावी समर में उतरे युवा नेता समाजसेवी इंजि प्रशांत भाऊ ने अपने ओजस्वी संबोधन में मप्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुये कहा की सरकार की जनविरोधी नीतियों व बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार ने आम नागरिको का जीना दुभर कर दिया है सरकार के अठारह साल के इतिहास को देखे तो साफ दिखाई देगा सरकार महगांई पर अंकुश लगाने में विफल रही युवाओ साथी बेरोजगार है रोजगार के लिए उन्हे अन्य राज्यों की और पलायन करना पड़ रहा हैं सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ रही साथ ही प्रदेश मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ ने भाजपा कांग्रेस को आढे़ हाथों लेते हुये कहा की विघानसभा क्षेत्र में स्थानीय पदाघिकारी कार्यकर्ताओ जिन्होंने काफी मेहनत कर वर्षों तक संगठन की सेवा किया उनकी भावना को नजर अंदाज कर बहारी प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारने की कडी आलोचना करते हुए संगठन को स्थानीय प्रत्याशी को महत्व देना चाहिये था उन्होंने कहा की पंवार समाज के जनप्रतिनिधियों ने लम्बे समय से नेतृत्व करते आ रहे है उस समाज में भी स्थानीय योग्य उम्मीदवार होने के बावजूद उनकी उपेक्षा किया गया इंजि प्रशांत भाऊ ने कहा क्षेत्र के सम्मान विकास को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं उन्होने समय बदलाव का है अगर वह विजय हुये उनकी पहली प्राथमिकता होगी विघानसभा क्षेत्र में रोजगार संसाघन उपलब्घ कराना तथा शिक्षा स्वास्थ आदि लिए काम किये जायेगे उन्होने सभी से अग्राह करते हुये कहा की अपने मतघिकार का उपयोग सोच समझर करे संकल्प सभा मे मिले जन सर्मथन पर आभार व्यक्त करते हुये कहा की आप सभी का स्नेह आशीवार्द इसी तरह प्रदान करें ताकि आप सभी के साथ मिलकर समाज के उत्थान विकास के लिये काम कर संकू।







