सिवनी ( संवाददूत ) – गत दिनो ब्रम्हलीन द्विपीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के परम षिश्य ज्योतिशपीठाधीष्वर जगतगुरू अविमुक्तेष्वरानंद सरस्वती का आगमन 3 अक्टूबर को हुआ इस अवसर पर विषाल धर्मसभा का आयोजन मठ मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सिवनी जिले सहित अन्य जिलो के धर्मावलम्बी सम्मीलित हुए। जिसके बाद 4 अक्टूबर को सिवनी से निकलने वाले दैनिक समाचार पत्र संवादकुंज समाचार पत्र में संपादक मंडल द्वारा ज्योतिश्पीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी श्री अविमुकक्तेष्वरानंद जी महाराज पर सिवनी विधायक दिनेष राय मुनमुन से 5 लाख रूपये की राषि प्राप्त कर ब्रम्हलीन जगतगुरू षंकराचार्यजी के अपमान को भुलाने आदि के संबंध में निराधार मिथ्या आरोप लगाया गया है। जिसके बाद पुनः 5 अक्टूबर के अंक में पूज्य ज्योतिश्पीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेष्वरानंद सरस्वती जी महाराजश्री तथा सनातन धर्म की चतुर्थ पीठ की मान्य परंपराओ के विरूद्ध अनर्गल बाते प्रकाषित कर सनातन धर्म को अपमानित करने का घुणित प्रयास किया गया। संवादकुंज के इस विशय में निराधार असत्य प्रकाषन से सनातन धर्मावलम्बी आहत और उद्वेलित है। संवादकुंज समाचार पत्र के संपादक मंडल ने ऐसे मिथ्या आरोप लगा कर सनातन संस्कृति के ध्वज वाहक हमारे पूज्य धर्म सम्राट अनंत श्री विभूशित ज्योतिशपीठाधीष्वर जगतगुरू षंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेष्वरानंद सरस्वती जी को अपमानित करने व उनकी प्रतिश्ठा को ठेस पहुॅचाने का कार्य किया है जिससे सनातनी धर्मवलम्बी व गुरू भक्तो में आक्रोष व्याप्त है। वर्तमान समय में संवादकुंज समाचार के संपादक जैसे घृणित मानसिकता वाले लोगो द्वारा बार बार सनातन धर्म व उसके प्रतिनिधियो के सम्मान को ठेस पहुंचाने व अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। जो कि अक्षम्य अपराध की श्रेणी में आता है। हमारे धर्म गुरूओ का अपमान समस्त सनातनीयो का अपमान है। मामले की गंभीरता हो समझते हुए अतिषीघ्र संवादकुंज समाचार पत्र के संपादक मंडल के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त समाचार पत्र को प्रतिबंधित करने और उक्त समाचार पत्र के अंषांति और घृणा फैलाने के कृत्य पर संज्ञान लेकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जिला ब्राम्हण समाज एवं समस्त सनातन धर्मावलंबी गुरू भक्तो के द्वारा की गई आगे ज्ञापन में बताया गया कि इस संदर्भ में अगर तत्काल प्रभाव से कोई कार्यवाही नही की जाती है तो समस्त सनातन धर्मावलंम्बी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। इस अवसर पर ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ओपी तिवारी के अलावा बाबा तिवारी,संजय भारद्वाज प्रदीप तिवारी सुरजीत सिंह यष प्रजापति दीवानजी गुप्ता अंकित ठाकुर अनुराग त्रिपाठी विनायक षर्मा ऐष्वर्य मिश्रा प्रवीण कुमार भारद्वाज अभिशेक पाराषर संतोश अवस्थी भुवनभास्कर मिश्रा हेमराज सनोडिया उमंग षर्मा सहित अन्य गुरूभक्त और सनातनी उपस्थित रहे।