सिवनी – पूरे जोश और उत्साह के साथ रामदल समीति द्वारा नगर के दशहरा मैदान में रावण दहन किया गया इस अवसर पर इंदौर से पधारे कलाकारो द्वारा मातारानी द्वारा दैत्यो के वध का सुंदर प्रस्तुति दी गई इसके अलावा आर्कषक आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया इसके अलावा प्रतिवर्षानुसार लकी ड्रा के माध्यम से इनामो का वितरण भी किया गया इस अवसर पर दिनेश राय मुनमुन जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एसडीएम के अलावा एसडीओपी की उपस्थिति रही। अचानक मौसम में आये बदलाव को देखते हुए ऐसा लग रहा था मानो रावणदहन नही होने वाला लेकिन कहते है ना कि जब भी कोई नेक कार्य जग में कही भी होता है ऐसे समय में प्रकृति अपने कार्य को रोकती भी नही है लेकिन जग में कही भी हो रहे नेक कार्य में बाधा भी उत्पन्न नही करती है हुआ कुछ ऐसा ही और ऐन टाईम पर बारिश रूक गई और निर्विघ्न रूप से रामदल समीति द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ऐसे समय में सिवनी की जनता का उत्साह तो देखते ही बन रहा था पूरा दशहरा मैदान पानी गिरने से कीचड से सन गया था फिर उत्साहित लोग अपने अपने धरो से निकलकर दशहरे का आनंद लेने मिशन स्कूल ग्राउंड में पहुॅच गये इस अवसर पर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से अपनी काम करती नजर आई पुलिस द्वारा जो व्यवस्था बनाई जा रही थी वह काबीले तारीफ थी। आपको बता दें पूरे साल जल सेवा,श्रीराममंदिर का जीर्णाद्धार,कभी रक्तदान प्रतिमाह रक्तदान शिविरो का आयोजन व हर माह नेत्र शिविर तो कभी मंदिरो की साफ सफाई नवरात्रि पर्व के अवसर पर नेहरू रोड पर आर्कषक साज सज्जा और सिवनी शहर का ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन इन सभी कार्यक्रमो के पीछे सेवा भावी संस्था रामदल समीति और फिर एक नए संकल्प नए समर्पण के साथ उपेक्षित मुक्तिधाम का कायाकल्प और नवनिर्माण मे विधायक और आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन से श्री रामदल समीति 80 सदस्यो के द्वारा सुव्यवस्थित मोक्षधाम में परिवर्तन। समीति द्वारा फिर एक बार नई जिम्मेदारी लेते हु ए स्वर्गरथ का संचालन शुरू किया है जिसके लिए संस्था द्वारा 200 रूपये प्रतिमाह सहयोग राशि प्रदान करने की अपील की गई है।