सिवनी – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही लगातार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व ऐसे लोग जो सामाजिक व धार्मिक वैमनस्य पैदा करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का गलत उपयोग कर सौहार्द बिगाडने के लिये सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर करते हैं के विरूध्द सक्त कार्यवाही करने के पालन में व जिन्हे सचेत करने के लिये लगातार सायबर जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है, बावजुद एक व्यक्ति आरोपी दिलीप करवेती पिता विपत लाल करवेती उम्र 32 साल नि. ग्राम कुडो मुण्डई थाना कान्हीवाडा द्वारा फेसबूक पर माँ देवी को लेकर अशोभनीय पोस्ट डालने पर प्राप्त शिकायतो पर तत्काल व संवेदनशीलता से संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ अधिकारी महोदयो के निर्देशन में उवत व्यक्ति के विरूध्द सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबध्द कर कानून व्यवस्था के पालन में विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे के नेतृत्व में एस. आई. बलवंत तेकाम, एस. आई. अंकिता जैन, ए. एस. आई. प्रेम पस्तेती, प्रधान आरक्षक देवन पन्दे, आरक्षक सुरेश चैहान, आरक्षक शिव करपे , आरक्षक संतोष साहू, आरक्षक रूपेश उईके व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
नोट – सभी को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार की ऐसी पोस्ट ईलेक्ट्रानिक साधनो द्वारा सोशल मीडिया पर अथवा किसी भी माध्यम से शेयर प्रदर्शित न करे जो समाज के ताने बाने और सामाजिक समरसता के विरूध्द हो और सामाजिक, धार्मिक सौहार्ट भावनाओ को प्रभावित करती हो।