सिवनी – जिले के बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलोनिया में रहने वाले अवस्थी परिवार के सदस्य शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे अपने खेत में स्थित देवीमाता मंदिर में पूजा करने गए हुए थे। तभी अचानक मौसम में बदलाव हुआ एकाएक मौसम छा गया जिसके बाद हल्की बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। व अचानक आसमानी बिजली गिरने पूजन करने गई आकाशिय बिजली की चपेट में आ गई और मां-बेटी झुलस गए। जिसके बाद 16 साल की पुत्री गायत्री अवस्थी और माँ माया गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने पुत्री गायत्री को मृत घोषित कर दिया । शनिवार को मृत बच्ची का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम में हुई इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में गमगीन माहौल बन गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।