सिवनी – दुर्गा अष्टमी की रात्रि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सिवनी बस स्टैंड में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम भक्ति भाव से संपन्न हुआ। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष लक्ष्मी नारायण मंदिर में देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में माँ शारदा देवी जागरण ग्रुप के द्वारा शानदार देवी गीतों की प्रस्तुति सिवनी नगर वासियो के समक्ष दी गई। विख्यात देवी गीत गायक नंदू ताम्रकार एवं अंजली यादव रायपुर के गीत इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही । उन्होंने अपनी अद्भुत सुमधुर आवाज के माध्यम से श्रोताओं का मनमोहा और अपना शानदार गीत भारत का बच्चा बच्चा भी प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेंद्र भाईसाब एवं सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन उपस्थिति रहे । आप दोनो के द्वारा मंदिर समिति के साथ माता जी को चुनरी भेट की गई एवं प्रसिद्ध गायक नंदू ताम्रकार एवं टीम का स्वागत किया गया साथ ही साथ समस्त उपस्थित अतिथियों का श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति की ओर से स्वागत सम्मान किया गया ।


श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, अभिषेक दुबे , रानू ठाकुर , मनोज नामदेव , अखिलेश खेड़ीकर , अजय ठाकुर, बालमुकुंद बघेल, अंकित मिश्रा, अनिल साहू, मुकेश चंदेल, संजू श्रीवास, अनिल ठाकुर,राजा बघेल, अनुराग साहू, मुन्ना दुबे खेरो, एड. मुकेश साहू, कुलदीप ठाकुर, अवधेश बघेल, सतीश दुबे, उदित ठाकुर, आदित्य बंसल, शशांक अग्रवाल, निकुंज कौशल, सुभाष ठाकुर, अक्षय तिवारी, हेली अग्रवाल, स्वप्निल पटेल, संतोष बघेल, मिक्की अग्रवाल, अनुपम श्रीवास्तव रूपेश साहू दीपक तिवारी, यश चंदेल, अजय साहू ने कार्यक्रम के समस्त सहयोगियों एवं मंदिर से जुड़े समस्त दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं सिवनी की जनता को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।