सिवनी। बरघाट थानान्र्तगत खुर्सीपार में एक 20 वर्षीय युवती का शुक्रवार को सुबह कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरघाट से लगभग 6 किलोमीटर दूर गांव बुढेना के समीप ग्राम पंचायत खुर्सीपार खुर्द निवासी 20 वर्षीय युवती किरण पिता रूप सिंह धुर्वे का शव मिला है। ग्रामवासियों ने बताया कि चंद्र प्रकाश चैधरी के खेत के समीप राम सिंह के घर के पीछे स्थित कुएं में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। फिलहाल कारण अज्ञात है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है इस मामले में बरघाट पुलिस ने बताया कि युवती विक्षिप्त थी जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बरघाट थाने में दर्ज कराई गई थी।