सिवनी – कान्हीवाडा थानान्तर्गत खेत में काम करने गई एक 30 वषीय महिला की आकाशिय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई इस मामले मे कान्हीवाडा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे ने बताया कि महिला के तीन छोटे – छोटे बच्चे है जिस समय महिला के उपर आकाशिय बिजली गिरी उस समय महिला अपने खेत में काम करने गई थी यह घटना गुरूवार के 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है साथ ही कान्हीवाडा थाना प्रभारी ने जनहित में अपील की है कि जब हम घर से बाहर हो और एकाएक बारिश होने लगे तो कभी भी पलाश,महुआ और आम के वृक्ष के नीचे कभी भी ना रूके साथ ही आसपास कोई मकान देखकर जहां कोई रहता हो और सुरक्षित हो ऐसी जगह बारिश थमने तक सहारा लिया जा सकता है।