सिवनी – थाना डूंडासिवनी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग एवं चैकिंग के दौरान मोटर सायकिल में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब परिवहन करते जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के व्दारा अवैध शराब परिवहन कर विक्रय करने वाले आरोपियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर के नेतृत्व मे दिनांक 17/10/2024 को रात्रि चैकिंग के दौरान बरघाट रोड चूनाभट्टी फायरिंग रेंज के पास एक स्प्लेंडर प्लस काले ग्रे रंग की मो.सा. क्र.एम.पी. 22 जेड.सी. 1585 में दो व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिये आते दिखे जिन्हे रोकने पर मोटर सायकिल में पीछे बैठा व्यक्ति हाथ में लिये बोरी को नीचे रखकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया जो मोटर सायकिल चालक दीपक भलावी पिता रामसिंह भलावी उम्र 19 साल निवासी छुआई थाना बण्डोल की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में खाकी रंग के कार्टून में देशी मदिरा प्लेन के 50 नग पाव, एक प्लास्टिक की बोरी में 160 नग देशी मदिरा प्लेन के पाव एवं 20 नग देशी मदिरा मसाला पाव तथा मो.सा. के साईड हुक में टंगे एक नायलोन का थैले में 77 नग देशी मदिरा प्लेन पाव कुल 287 नग देशी मदिरा प्लेन एवं 20 नग देशी मदिरा मसाला पाव कुल 307 नग कुल मात्रा 55,260 मि.ली. (55.2 ली.) कीमती करीब 21,500 रूपये की अवैध रूप से परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर मो.सा. क्र.एम.पी. 22 जेड.सी. 1585 के चालक दीपक भलावी से पूछताछ पर उसके द्वारा नितिन उइके निवासी छुआई थाना बण्डोल के साथ उपरोक्त शराब ग्राम छुआई के रामेश्वर बघेल के कहने पर ग्राम बम्होडी में एक पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति व्दारा उपरोक्त शराब देने पर मोटर सायकिल से अवैध शराब रामेश्वर बघेल को छुआई देने जाना बताये जाने पर उपरोक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल
विधिवत जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया है। अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है।
जप्ती पत्रक – (1) दो प्लास्टिक की बोरियो में क्रमशः 143 नग देशी मदिरा प्लेन पाव, 144 नग देशी मदिरा प्लेन पाव एवं नायलोन के थेले में 20 नग देशी मदिरा मशाला पाव भरकर कुल 307 नग पाव, कुल मात्रा 55.2 लीटर करीब 21,500 रूपये (2) मो.सा. क्र. एम.पी. 22 जेड.सी. 1585 कीमती 50,000 – रुपये । इस पूरे मामले में डूंडासिवनी थाने के .निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, सउनि बालकृष्ण त्रिगाम, आर 403 रोहित रघुवंशी, आर. 178 एजाज खान, आर. 140 कृष्णा भालेकर थाना डूंडासिवनी ।