सिवनी – लखनादौन थाना अंतर्गत बाइपास के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक बाइक पर तीन लोग और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे, जब वे लखनादौन बाइपास के पास कृषि केंद्र के निकट पहुंचे, तो दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की तुरंत मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दी मदद घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।मृतक व्यक्ति की पहचान विकास यादव (20 वर्ष), पिता मुन्नू यादव, निवासी भालीवाड़ा के रूप में हुई है। घायलों में मनीष (20 वर्ष), पिता प्रहलाद यादव, निवासी भालीवाड़ा; योगेश (20 वर्ष), पिता चंद्र नागेश, निवासी भालीवाड़ा; महेश (30 वर्ष), पिता रतिराम, निवासी बुढवानी; और शंकर (35 वर्ष), पिता नेतराम, निवासी बुढवानी शामिल हैं। सावधानीपूर्वक वाहन न चलाने से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि बाइपास के पास दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए हैं। घटना की जांच जारी है और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें, क्योंकि लापरवाही के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं।