सिवनी’- दिन ’शनिवार’, दिनांक ’19/10/2024’ को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन’ ने कौमी एकता अंतर्राष्ट्रीय दंगल मे मुख्य अतिथि के रुप शिर्कत किया। आज ग्राम मलारा मे प्रति वर्षानुसार ग्रीन सिटी एसोशिएशन के तत्वावधान मे आयोजित कौमी एकता अंतर्राष्ट्रीय दंगल मे विधायक ने मुख्य अतिथि के रुप शिर्कत किया। जहां पर आयोजक अलताफ खान (अध्यक्ष ग्रीन सिटी एसोशिएशन) एवं टीम द्वारा विधायक का फूल मालाओं से से आत्मीय स्वागत कर एवं साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक ने दंगल मे पधारे पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन के लिए समिति को साधुवाद दिया। आशीष नगपुरे, अलताफ खान, मिन्हाजुर्रहमान, शाहेद भाई, विजेन्द्र तेकाम, रोहिस मसिह, सरुप पटले, गोदीसिंह राठौर, शशी सूर्यवंशी, हरवंश चैधरी, रज्जू कटरे, डॉ कटरे, कन्हैया गौतम, डॉ बावने, डॉ अशोक , दशहरे भारत, डॉ रामेश्वर ठाकरे, सुरेश पंड़ा, शफिकुर्रहमान, भाउदास शेन्ड़, अ. खालिक (हकीम ), पवन जैन , रमेश सूर्यवंशी, कैसर पटेल, नेकराम बिसेन, मुन्ना महाराज खेडो, बदरी प्रसाद पटले, फहीम भाई, जाहिद भाई पंच, देवी तेकाम पंच, रहमत भाई पंच, रंजीत नागेश्वर, मुकेश बिसेन, वाहिद खान, शानू बिसेन , फरोज खान, मेरसिंह, अहफाजुर्रहमान, इन्द्रजीत, अ. अहद , मुन्ना पहलवान , अध्युब खान, धनसिंह धुर्वे, अन्तु साहू, इरशाद (बड़ा), अरविंद राजा पटेल, रामप्रसाद साहू, सप्पू खान , रंगलाल, अरशद खान, शाहिद वयर, राजा साहू, रिवाज बाबा, नितिन नाथ, शिवकुमार धुर्वे पहलवान, राशिद दीवान, जीतु जमधाड़े, अशोक छोटु उईके, नाजिर, गंगाराम राखैर , बिज्जु लक्ष्मन पहलवान, फरहान , वीपसिंह टैन्ट, रहीम खान सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य जनों एवं दंगल प्रेमी दर्शको की गरिमामय उपस्थिति रही