सिवनी – दिनांक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार’ से केवलारी विधायक ’ठा. रजनीश हरवंश सिंह’ का ’धनौरा ब्लॉक’ का जनसंपर्क दौरा किया इस दौरान धनौरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम मुंगवानी, पल्ला,बम्होडी,भालीवाडा,बगहाई,मल्हानवाडा,गाडरवाडा,रामखैरी,बारागौर,कुडडो,पिपरिया भसूड़ा,कड़वे थावरी,सालीवाड़ा का जनसंपर्क दौरा किया। दौरा कार्यक्रम में विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने ग्रामीण जनों की समस्याओं को जाना व निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के दौरान विधायक ’ठा. रजनीश हरवंश सिंह’ ने दौरा किए समस्त में ग्रामीण जनों की माँगो के अनुसार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया। जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों द्वारा विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह जी का ढोल बाजे मंगल कलश रखकर भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के आयोजन में साथ ही धनौरा ब्लॉक अध्यक्ष विकास बघेल,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गण अनीक मोहम्मद खान जी,मुकेश जैन,सेवादल जिलाध्यक्ष मुबारक खान,जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश उइके,मुकेश राजपूत जी,मडलम अध्यक्ष रज्जन उइके,युवा साथी मनोज बकोड़े,मडलम प्रभारी भरत लाल कुमरे, सेक्टर अध्यक्ष लाले खाँ,कन्हैया साहू ,बूथ अध्यक्ष गण,प्रभारी गण,बी.एल.ए गण समेत समस्त शासकीय विभागों के पदाधिकारी गण कर्मचारी गण समेत वरिष्ठ कांग्रेस जनों समेत समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,प्रदेश प्रतिनिधि,ब्लॉक अध्यक्ष गण,मोर्चा, संगठन,विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी समेत समस्त गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही