सिवनी – जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुरई के चिखली ग्राम में 22 वर्षीय के युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। युवक का रक्त लथपथ शव शनिवार को मिला। कुरई रेंजर घनश्याम दास चतुर्वेदी ने बताया कि यह हमला बाघ ने ही किया है क्योकि उसके दांत के निशान शरीर पर प्राप्त हुए है और वह ही शिकार कर युवक को घसीटता हुआ ले गया। पुलिस के मुताबिक गांव का युवक आदित्य चावरे शनिवार को मवेशी चराने जगंल गया था। इसी बीच बाघ ने उस पर हमला कर आदित्य जब काफी देर अपने घर नही पहुॅचा तो उसे ढूंढने परिजन जंगल पहुॅचे जंहा युवक मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग की दी गई। पुलिस ने शव का पीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में कराकर उसे परिजनो को सौप दिया है कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह झारिया ने बताया कि चिखली गांव पेंच टाईगर रिजर्व के सटा है और अक्सर यहा बाघ का मूवमेंट रहता है तो वही ग्रामीण लोगो ने लगातार क्षेत्र में हो रहे पशुओ एवं लोगो पर हो रहे जगंली जानवरो के हमले को देखते हुए चरनोई हेतु भूमि की मांग की है जिससे जंगली क्षेत्र में निवास करने वाले लोग अपने पालतु पशुओ की सुरक्षा के साथ स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे।
सवांददूत में खबरे भेजने के लिए आप हमारे व्हाटशाप नंबर 9425682362 पर खबर भेज सकते है।