सिवनी’- दिन ’रविवार’, दिनांक ’20/10/2024’ को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन’ ने सेमीनार मे मुख्य आतिथ्य के रुप मे सहभागिता किया। नगर के भैरोगंज मुंगवानी रोड स्थित राजपूत मंगल भवन मे जिला पुलिस पेंशनर्स संघ सिवनी द्वारा आयोजित सेमीनार मे विधायक दिनेश राय मुनमुन’ ने मुख्य अतिथि के रुप मे सहभागिता किया। तथा सेमीनार का शुभारंभ आपके करकमलों से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा विधायक दिनेश राय मुनमुन’ का शाॅल फूलमालाओं से अतिथि सत्कार किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने रेल लाइन के विस्तार, मेडिकल कॉलेज के बारे में और अनुभवी रिटायर्ड अधिकारियो का सहयोग लेने की बात पर जोर देने की बात कही इसके अलावा एसोसिएसन के लिए प्राप्त भवन के रंगरोगन के बारे में भी कहा साथ ही इस अवसर पर पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, मोहनसिंह पटेल रिटा.डीएसपी ब्रजकिशोर बाबरिया रिटा.डीएसपी, लेखराम सिंह, युधिष्ठिर अवस्थी, नंदलाल चैकसे, रमेश मिश्रा, रमेश मानेश्वर, कन्हैया नाविक, रमाशंकर ठाकुर, दिलीप डहरवाल, पूनम सोनी, गंगाराम चन्द्रवंशी, मंगलसिह धुर्वे, थानसिंह धुर्वे, मतलूब खान, जमना प्रसाद दुबे, गोपाल प्रसाद सनोडिया, शंकरलाल वर्मा, हीरामन तिवारी मीडिया प्रभारी कन्हैया नाविक सहित अनेकों पुलिस पेंशनर्स बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
आप संवाददूत में खबरे हमारे व्हाटशाॅप नंबर 9425682362 पर भी भेज सकते है।