सिवनी – सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान जुगनू बाघिन के साथ नजर आये 4 बाघ शावक,आप देख सकते है वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा कि टाईगर रोड को पार करते हुए नजर आ रहे है पर्यटको ने इस दृश्य को अपने मोबाईल के कैमरे मे कैद कर लिया आपको एक बात और सुनकर प्रसन्नता होगी कि पेंच टाईगर रिजर्व में पर्यटक भारी संख्या में देखने को आते है जहां उन्हे टाईगर देखने को मिल ही जाते है। यह दृश्य पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के तेलिया गेट का बताया जा रहा है दरअसल विडियो में जुगनी बाघिन अपने दो साल के हो चुके चार शावको के साथ नजर आ रही है।