सिवनी – क्षेत्र के किसान मंगलवार को जनसुनवाई में पहुॅचकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपते हुए बताया कि हम सभी मारबोडी थाना बंडोल के निवासी है जिनके द्वारा वर्ष 2013 का खरीफ फसल बीमा न मिलने के संबंध में सभी पीडित किसानो ने एक हस्ताक्षरित ज्ञापन सौपते हुए बताया कि हम ग्राम भारबोड़ी थाना बंडोल जिला सिवनी के निवासी है। हमारे सभी सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कलां पंजीयन क्रमांक 257 से खाद बीज सहित अन्य लेनदेन किया जाता है, बीते लगभग खाद बीज सहित अन्य मक्का की फसल हमारे खेत में लगाई गई थी, जो कि अतिवर्षा होने के कारण पूरी खराब हो गई थी

इसी कारण हमारे द्वारा सेवा सहकारी समिति मुंगवानी में खरीफ फसल 2013 की बीमा प्रीमियम 5 से 6 करोड रूपये की बीमा राशि जमा की गई थी. परंतु आज दिनांक तक हमें फसल क्षति की बीमा राशि प्राप्त नहीं हो पाई है, इस संबंध में हमारे बड़े पिता जी स्व.श्री ठाकुर जगबंदन सिंह ने इसकी शिकायत तत्कालीन उपायुक्त सहकारिता विभाग सिवनी, बैंक के जनरल मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को की थी, जिसकी जाँच भी हुई थी कि, जाँच में जॉच अधिकारियों द्वारा पाया गया था, कि तत्कालीन वर्ष 2013 में सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कला में कार्यरत पूर्व राहायक प्रबंधक एवं पूर्व लेखापाल द्वारा किसानों से बीमा प्रीमियम राशि तो ली गई थी परंतु उस राशि को बीमा कंपनी को नही दिया गया था। जिसके कारण पीडित किसानो को बीमा राशि प्राप्त नहीं हो पाई है , जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसानों की बीमा प्रीमियम राशि वर्ष 2013 में सेवा सहकारी समिति मुंगवानी कला में कार्यरत पूर्व सहायक प्रबंधक, पूर्व लेखापाल द्वारा जिला सहकारी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक के साथ गबन कर ली गई थी आप संबंधित खरीफ फसल वर्ष 2013 में सेवा सहकारी समिति मर्यादित्त मुंगवानी कलां पंजीयन क्रमांक 257 में पूर्व में कार्यरत सहायक प्रबंधक, लेखापाल एवं जिला सहकारी बैंक मैनेजर से हम किसानों को अपनी भूमि रकबा अनुसार खरीफ फसल बीमा मुआवजा राशि ( खरीफ वर्ष 2013 ) दिये जाने की मांग योगेश राजपूत , ब्रजेश राजपूत,स्वदेश राजपूत द्वारा कलेक्टर से की गई ।