केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने लगाए गंभीर आरोप,उगली क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन,रेत ठेकेदार और जिला प्रशासन पर लगाए आरोप
सिवनी – जिले की केवलारी विधानसभा के उगली क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। बेखौफ तरीके से नियमों को ताक में रख कर नियम विरुद्ध तरीके से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए और वीडियो देते हुए बताया कि अवैध रेत उत्खनन की शिकायत उनके द्वारा जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से भी की है लेकिन केवलारी विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि एक बहुत ही विचारणीय विषय है।
विधायक ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि रेत ठेकेदार को जिला प्रशासन द्वारा सीधे – सीधे संरक्षण देकर अवैध उत्खनन कराया जा रहा है।
विधायक ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा स्वयं इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई है।लेकिन कोई कदम खनिज विभाग द्वारा नहीं उठाए गये है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेत ठेकेदार लगातार अवैध उत्खनन कर रहा है।