सिवनी – उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला युवा उत्सव इस बार भी शानदार तरीके से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में मनाया गया. प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग के कुशल निर्देशन में कॉलेज स्तर पर आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव में युवा विद्यार्थियों ने 22 विधाओं के अंतर्गत अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया और जिला स्तर के लिए विजेताओं ने अपना स्थान सुरक्षित किया.


युवा उत्सव की जिला संयोजक डॉ. सविता मसीह ने बताया कि पहले दिन साहित्यिक, गायन-वादन और रूपांकन विधाओं का आयोजन हुआ. रंगोली, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर निर्माण और कार्टून निर्माण जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलाकृतियों से प्रतिभा का लोहा मनवाया. वहीं, दूसरी ओर प्रश्न मंच, भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपने बौद्धिक कौशल का परिचय देते हुए अपनी वाणी का जादू बिखेर दिया दिया. प्रथम स्थान प्राप्त संस्कार चैरसिया की तबला वादन ने सबका दिल जीत लिया. गायन विधाओं में भी छात्र-छात्राओं ने अपने आलाप और स्वर लहरियों से संगीतमय माहौल पैदा कर दिया.
युवा उत्सव के दूसरे दिन मिमिक्री मन नाटक तथा शास्त्रीय नृत्य एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक छटा के रंग बिखेरे. जितेंद्र डहेरिया एवं साथियों की टीम ने आदिवासी लोक नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया और पहला स्थान अर्जित किया.


ऑंखें नम होतीं रहीं और तालियां बजती रहीं’
ऑडिटोरियम में बैठे प्राध्यापकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की आंखें उस समय नम होने लगी, जब अपने दमदार अभिनय से विद्यार्थियों ने मार्मिक दृश्य पैदा कर दिया. देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीद सैनिक की कहानी पर आधारित नाटक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. नाटक के दौरान शहीद सैनिक की अंतिम यात्रा और उसके बिलखते मां-बाप के मार्मिक दृश्य को देखते हुए कई प्राध्यापकों की आंखें भर आईं तो कई युवाओं का हृदय विचलित हो गया. युवा विद्यार्थियों के अभिनय से ने सभी को भावुक कर दिया. पूरी दर्शक- दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.
युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जन भागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय और प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद चैरसिया ने किया. समापन प्राचार्य डॉ.रविशंकर नाग की अध्यक्षता में हुआ. युवा उत्सव को सफल बनाने में सह प्रभारी डॉ पूनम अहिरवार, प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, ग्रंथपाल सीएल अहिरवार, डॉ.रेशमा बेगम, प्रो. सोनी भम्मरकर का विशेष सहयोग रहा. दो दिवसीय युवा उत्सव में कॉलेज स्टाफ, जन भागीदारी शिक्षकों, अतिथि विद्वानों, छात्र-छात्राओं और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही.


युवा उत्सव की जिला संयोजक डॉ. सविता मसीह ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 21 और 22 नवंबर को होगा जिसमें जिले भर के शासकीय और प्राइवेट महाविद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.