सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सक्त है पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में समय समय पर कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ सट्टा रेड कार्यवाही की जाती रही है जो श्रीमान् एएसपी महोदय श्री गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी पारूल शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 24ध्10ध्2024 को कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से 07 सटोरियों को धर दबोचा।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दादू धर्मशाला के सामने एवं बारापत्थर हनुमान मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अंकों पर लोगों के रूपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे है जो थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 07 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके पास से 5820 – रूपये मिले, जिनके विरूध्द सट्टा एक्ट की कार्यवाही करते हुए अपराध कायम कर विवेचाना में लिया। जिसमें सौरभ उर्फ मोंटी पिता स्व. किशोर अग्रवाल, उम्र-34 वर्ष, निवासी-गायत्री मंदिर के पास सिवनी। निखिल पिता पन्नालाल कुशवाहा, निवासी- शास्त्री वार्ड सिवनी । सोहन पिता श्रीचन्द नामदेव निवासी जैतपुर कला सिवनी। ओमकार पिता हरिप्रसाद कोष्टा, निवासी-आजाद वार्ड सिवनी। राकेश पिता बाबूलाल पराते, निवासी-अंबेडकर वार्ड सिवनी। 05. दीपक पिता सुरेश कुमार सनोडिया निवासी परतापुर रोड सिवनी। गोरेलाल पिता लेखराम रजक निवासी जोरावाडी भोमा । जिनके पास से 5820 – रूपये, सटटा पटटी एवं डॉट पेन जप्ती किया गया।इस कार्य में कोतवाली के थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, सउनि संतोष बैन, प्र.आर. मनोज पाल, आर नितेश, आर अमित, आर. प्रतीक, म.आर फरहीन एवं आर. चालक ईरफान का योगदान सराहनीय रहा।

तो वही दूसरे मामले में शराब दुकान के पास अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहा एक युवक धराया

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा चाकूबाजी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु न केवल सख्त है अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होते रहे है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा शराबखोरो की चैकिंग करते दिनांक 23/10/24 को छिंदवाडा ब्रिज के पास शराब दुकान के पीछे बैठे एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कमर में दाहिने तरफ एक धारदार चाकू के कपडे में लिपटा मिला जो अवैध रूप से धारदार हथियार रखने पर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 24/10/24 को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपी का नाम – तनिष्क पटेल पिता सुनील पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पीछे मंगलीपेठ सिवनी
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी तिवारी, उ.नि. राहुल काकोडिया, प्र.आर. मनोज पाल, आर. नीतेश एवं चीता स्टाफ की अहम भूमिका रही।

सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी
अलग अलग स्थान पर फिर 11 शराबियों पर कार्यवाही (आबकारी एक्ट के 11 प्रकरण दर्ज)

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के नेतृत्व में शहर में सुरक्षित वातावरण रखने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर उन स्थानो पर जहां पर आम जनता का आना जाना होता है इसके साथ ही महिलाओ एवं छात्र छात्राओ की आवाजाही होती है आम जनता का आवागमन सुरक्षित कराने के उद्देश्य से थाना प्रभारी कोतवाली एवं कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी अलग अलग टीम को लेकर छिंदवाडा ब्रिज बायपास, बारापत्थर शराब दुकान एवं सार्वजनिक पार्क इत्यादि तरफ शराब दुकानो के आस पास कार्यवाही की गई जो 11 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है।
आरोपीः-1. आशीष पिता कोमलचंद चैरसिया निवासी सुनारी मोहल्ला सिवनी, राजकुमार पिता रामनाथ यादव निवासी परतापुर, दुर्गाप्रसाद पिता हृदयलाल जंघेला निवासी मण्डला रोड सिवनी, सुनील पिता मुन्नाप्रसाद यादव निवासी काली चैक सिवनी , प्रदीप पिता समली रजक निवासी प्रेमनगर सिवनी, अब्दुल करीम पिता अब्दुल गफ्तार निवासी जनता नगर 7. रविन्द्र पिता चैतराम उईके निवासी कटंगी नाका सिवनी, ओमप्रकाश पिता फागूलाल चंद्रवंशी निवासी भोगटोला कान्हीवाडा,जागेश्वर पिता कृष्णा यादव निवासी संघई थाना लखनवाडा, राजकुमार पिता लालसिंह यादव निवासी शहीद वार्ड कटंगी नाका सिवनी , दीपक पिता रामसिंह सूर्यवंशी निवासी राहीवाडा थाना बण्डोल इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी तिवारी, उ.नि. राहुल काकोडिया, अशोक बघेल, स.उ.नि. दिनेश रघुवंशी, स.उ.नि संजय यादव, प्र.आर. मनोज पाल, प्र.आर. विशाल भांगरे, प्र.आर. तिलकराम धुर्वे, आर. नीतेश, प्रतीक एवं चीता स्टाफ की अहम भूमिका रही।