सिवनी – संभागायुक्त अभय वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित मेडिकल कॉलेज सिवनी सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के संचालन तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजन अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध करने, अध्यनरत बच्चों एवं स्टॉफ को पहचान पत्र जारी किए जाने, विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था तथा सीसी टीव्ही मॉनिटरिंग बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्थित ड्यूटी लगाते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त श्री वर्मा ने बालक एवं बालिक छात्रावास की वार्डन को बच्चों से सतत सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए साथ ही उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डीन तथा वार्डन को रात्रिकाल में हॉस्टल का निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता, अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन रवि सिहाग, डीन डॉ परवेज सिद्दीकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
संभागायुक्त अभय वर्मा ने सिवनी जिले के अपने प्रवास के दौरान लखनादौन तहसील के उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं छपारा के निर्माणाधीन सीएम राईस स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास का अवलोकन कर निवासरत बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों को देखा साथ ही बच्चों से चर्चा की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को निवासरत बच्चों की सुविधाओं तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा सीएम राईस स्कूल के प्रस्तावित प्लान तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए संसाधनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन रवि सिहाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


संभागायुक्त श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो से चर्चा की
संभागायुक्त अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय सिवनी का निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मेल वार्ड, एसएनसीयू, एनआरसी, डायलिसिस यूनिट सहित चिकित्सालय के अन्य वार्डों तथा विभागों का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा चिकित्सकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति का अवलोकन किया। संभागायुक्त श्री वर्मा ने चिकित्सालय तथा एनआरसी में उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबेक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सालय प्रबंधन के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एनआरसी में बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, एसडीएम सिवनी सुश्री मेघा शर्मा, एसडीएम लखनादौन रवि सिहाग, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।