सिवनी 24 अक्टूबर 24 – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के खाद्य प्रतिष्ठानों से नागरिकों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देशों के परिपालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा सतत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

जैसे ही मिलावटखोरो को प्रशासन द्वारा कडी कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए सस्ती और मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रय करने वालो में खलबली मच गई है तो वही खाद्य विभाग द्वारा सभी खाद्य सामग्री के प्रतिष्ठानो पर ताबडतोड कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर 24 को जांच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु नमूने लिए गए।

निरीक्षण के क्रम में शैलेश खंडेलवाल कुरई से कृष्णा ब्रांड डिलीशियस स्वीट कुंदे, उमेश पांडे होटल एवं स्वीट्स कुरई से कुंदा एवं हल्दीराम मिक्स नमकीन एवं खुरई स्थित हाटबाजार से लूज मिठाई तथा नमकीन का जांच हेतु सेम्पल लिया गया, जो जांच में अमानक पाई जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता की सहमति से मौके पर उक्त खाद्य पदार्थों का विनिष्टिकरण किया गया तथा धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया।

इसी तरह विकासखंड घंसौर बाजार चैक स्थित जगदंबा स्वीट्स से खाद्य पदार्थ सेव लूज और फ्राइड मटर लूज तथा कृष्णा होटल से खाद्य पदार्थ खोवा का नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लिया तथा कमियों में सुधार के लिए धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। जांच दल द्वारा ग्राम घोंटखेड़ा स्थित दो दुग्ध विक्रेताओं द्वारा बिना पंजीयन के खाद्य कारोबार किए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अब आगे देखना बाकी होगा कि कार्रवाई के बाद कितना सुधार होता है या फिर स्थिति जैसी की तैसी ही रहती है।