खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर सूचना सुधार पत्र जारी किए गए

292

सिवनी  23 अक्टूबर 24/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के नागरिकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देशों के परिपालन में खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन विभाग के दल द्वारा सतत खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है।

      इसी क्रम में दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर 2024 को खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन विभाग के दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु नमूने लिए गए। श्रवणी मार्केट बरघाट से गुड़, चना, फूटाना, पटले किराना स्टोर धारना से सोयाबीन तेल और सोन पापड़ी, प्रभु दयाल खोवा भंडार से खोवा, आभा किराना स्टोर गंगाई रैयत भीमगढ़ कालोनी छापारा से महोत्सव सोयाबीन तेल और नोवा घी का नमूना लिया गया तथा अनियमितता पाए जाने पर धारा 32 के तहत नोटिस जारी धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। इसी तरह वसिम किराना स्टोर गंगाई रैयत से नहाकाश सोयाबीन तेल और साबूदाना, खान किराना स्टोर गंगाई रैयत से महाकरना सोयाबीन तेल और मेथी दाना का गुणवत्ता जांच हेतु सेंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया। 1

      इसी क्रम में केवलारी विकासखंड के ग्राम सरेखा खुर्द प्रतिष्ठान की सीएम हेल्पलाइन में हुई दर्ज शिकायत की जांच की गई एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। ग्राम ऊगली में स्थित मधुबन होटल से खाद्य पदार्थ मावा गुजिया का नमूना लिया गया एवं एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2500 रु. को मौके पर विनिष्टीकरण किया गया एवं धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। ग्राम पांडिया छपारा स्थित चौहान होटल से पनीर का नमूना लिया गया। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार स्थित नेम स्वीट्स एवं श्याम स्वीट से दूध बर्फी, नमकीन, कुंदा का पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया। 

  1. ↩︎