सिवनी – मुख्यालय की केवलारी जनपद अंतर्गत आने वाले केवलारी रोड पर माॅ बंजारी जो कि घाटी वाला क्षेत्र है जहां भैसो से भरा एक ट्रक अनियत्रित होकर पलट गया जिसमें 70 72 नग काले जानवर भरे हुए थे जिसमें 15 – 20 भैसे मृत पाई गई घटना रात्रि के समय की होने के कारण अफरा – तफरी मच गई सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुॅच कार्रवाई कर जेसीबी से गडढा खोदकर मृत हुई भैसो को दफनाया गया।