सिवनी – आज सुबह एमजी ग्राउंड दूंगा सिवनी में टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए । जिसमें जैस 11 और बायस क्लब ने अपने-अपने में जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। पहला मैच शाइनिंग स्टार और बॉयज क्लब की मध्य खेला गया, जिसमें बॉयज क्लब के कप्तान आसिफ पटने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। शाइनिंग स्टार के बल्लेबाज बॉयज क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट नुकसान पर मात्र 60 रन ही बना पाई। शाइनिंग स्टार की और से सर्वाधिक 26 रन की पारी करम सिंह बघेल ने खेली । बॉयज की ओर से इमरान लाला ने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए ,लक्ष का पीछा करने की बॉयज क्लब ने यह लक्ष्य 8.1 ओवर मे चार विकेट खोकर 64 रन बनाकर 6 विकेट से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। बॉयज क्लब की ओर से शाहिद खान ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली इस मैच की मैन ऑफ द मैच इमरान लाला रहे। दूसरा सेमीफाइनल जेस एलेवन और एमसीजी की मध्य हुआ।

एमसीजी कप्तान रवि कैटरीना टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। जेस एलेवन के ओपनर बल्लेबाज सुनील सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। साथ ही मनीष चैरसिया की तूफानी बल्लेबाजी से जेस एलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर 148 रनों का लक्ष्य दिया। जेस एलेवन की और से सुनील सिंह ने 34 गेंद पर 74 रन और मन्नी चैरसिया ने 16 गेंद पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। एमसीजी की ओर से आरिफ खान ने तीन ओवर में 35 रन देखा 4 विकेट लिए, साथ में बीजू और अरविंद राय की शानदार गेंदबाजी हुई ।लक्ष्य का पीछे करने उतरी एमसीजी निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मात्र 101 रन ही बना पाई। यह मैच जेस एलेवन ने 46 रनों से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। एमसीजी की ओर से अनूप मिश्रा 43 रनो की शानदार पारी खेली, जेस एलेवन की ओर से डॉक्टर विवेक चैकी, सुनील सिंह और मोहन ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच के मेन ऑफ दा मैच सुनील सिंह रहे ।


आज के दोनों सेमीफाइनल में निर्णय की भूमिका शुभम बघेल रहें। दोनों मैच की मुख्य अतिथि टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष संजय ठाकरे, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अयोध्या विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा वाहिद खान, पिंटू तरवरे, विक्की कारपेती और बिसेन जी रहे । कल दोपहर 11.30 टूर्नामेंट का फाइनल जेस एलेवन और बॉयस क्लब के मध्य खेला जाएगा मुख्य अतिथि होंगे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ,लखनवाड़ा थाना प्रभारी सिरामे , नगर पालिका सिवनी में पार्षद दल के नेता ज्ञानचंद सनोड़िया संजय खंडाईत होंगे । साथ ही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष युवराज राहगडाले एवं नगर भाजपा अध्यक्ष संजय पप्पू सोनी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।


’टूर्नामेंट के अध्यक्ष अजय बाबा पांडे, उपाध्यक्ष संजय ठाकरे एवं अरविंद राय ने सभी क्रिकेट खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में फाइनल मैच मैं आने की अपील की है।