सिवनी – दिनांक 26/10/2024 को मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी मे 24 मप्र बटालियन एनसीसी, छिंदवाड़ा के आदेशानुसार शाला मे एनसीसी 1 ईयर और एनसीसी सेकेंड ईयर के 50 कैडेट्स के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शाला मे राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ ग्रहण की गई तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के सम्बन्ध मे चित्रकला, निबंध, साइकिल रैली आदि का आयोजन किया गया इसके अलावा हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन गाथा तथा उनके द्वारा देशहित मे किये गये कार्यों को वर्णन कैडेट्स के द्वारा किया गया.. इस कार्यक्रम का आयोजन शाला की प्राचार्या डॉ. श्रीमती वंदना तिवारी मैडम एवं शाला के डायरेक्टर जनक तिवारी के संरक्षण मे किया गया तथा उपरोक्त कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन कराने मे शाला के एनसीसी मधुर प्यासी सर,शाला के खेल शिक्षक मनीष मोनू मिश्रा सर एवं शाला के एनसीसी के परेड इंस्ट्रक्टर एक्स.आर्मी. मनोज यादव सर का विशेष योगदान रहा ।