कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की सराहनीय पहल
सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने शनिवार 26 अक्टूबर को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, अविवादित नामान्तरण, बटवारा एवं सीमांकन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित एसडीएम एवं तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि 03 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाई जाए, सभी राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज किये जायें तथा पोर्टल में प्रकरणवार सम्पूर्ण प्रविष्टियां, पेशियां तथा निराकरण दर्ज किये जायें। उन्होंने अधिकारियों को अविवादित नामान्तरण एवं बटवारा प्रकरणों के भी त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये आरआई-पटवारी का दल बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह अतिक्रमण को चिन्हित कर सख्ती से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये इसी क्रम में प्रशासन को सबसे पहले उन अतिक्रमणों को चिन्हित कर उसकी सूची जारी किया जाना चाहिए जहां – जहां अतिक्रमण किए गए है इसके पूर्व प्रवीण सिंह अडाईच द्वारा एक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था उन जगहो पर पुनः अतिक्रमण हो चुका है इसके अलावा पूर्व में जो कलेक्टर साहब थे सिंघल जी उनके समय दलसागर किनारे नाले के जो अतिक्रमण हटाये गए वे पुनः काबिज हो चुके है इसके अलावा नगरपालिका के सामने नेहरू रोड,बुधवारी बाजार,लोहाअली,गिरिजाकुंड वाली गली के अलावा कंटगी रोड,बारापत्थर,छिंदवाडा रोड स्थित मरझोर रोड पर सहित नगर के अन्य स्थानो पर पहले राजस्व विभाग द्वारा पुराना रिकार्ड निकालकर पहले नगर का नाप हो फिर अतिक्रमण चिन्हित कर उसकी सूची जारी किया जाना होगा तब पता चल सकेगा कि किस – किस स्थान की सडक की चैडाई कितनी है और अब कितनी बची है इसके अलावा बारापत्थर स्थित स्टेट बैंक के पीछे,भैरोगंज जिंदल हास्पिटल के पीछे करोडो जमीन पर कब्जा कर उस पर अतिक्रमणकारी द्वारा सब्जी भाजी उगाई जा रही है जिसे हटाने पाॅच बार नोटिस भी जारी किया गया लेकिन प्रशासन के उक्त अतिक्रमण को हटाने हाथ पैर क्यो फूल रहे है एक और मामला नगर के डूंडासिवनी चैक का है जहां चैक में नगरपालिका द्वारा बनाये गए शौचालय के बगल में अतिक्रमणकारियो ने टीन शेड लगाकर शासकीय भूमि पर काबिज होने का दुस्साहस किया है यह मामला भी बेहद की गंभीर है। जिसमें अतिक्रमणकारियो द्वारा अतिक्रमण कर सडक को बंद कर दिया गया है साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अतिक्रमणो हटाने एक दल का गठन किया था उसकी भी समीक्षा की जानी चाहिए कि उस दल का क्या हुआ। आगे विवादित नामांतरण प्रकरणों को भी सम्बंधित पक्षों के पक्ष को सुनकर पूर्ण संतुष्टि से निराकृत करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सुश्री जैन ने स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामवार नक्शे की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत पात्र किसानों के ई-केवायसी, राजस्व वसूली, राजस्व रिकार्ड दुरूस्तिकरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने अनुभागवार भूमि आवंटन प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।