जिनके मन में सेवा भावना होती है, वही चिकित्सा सेवा को चुनते है।
अब जिले वासियों को अपने उपचार के लिए नागपुर-जबलपुर की ओर नहीं जाना पड़ेगा – दिनेश राय
सिवनी – धन्वन्तरि जयंती एवं 9 वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12850 करोड़ रुपये लागत की स्वास्थ्य परियोजनाओ के साथ ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण किया गया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का जिला स्तरीय लोकार्पण समारोह राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिलें के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा,लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनेश राय, केवलारी रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान के अलावा भाजपा के कार्यकर्ताओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों संभागायुक्त अभय वर्मा, आई जी जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवजीवन विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एवं लगभग 08 से 10 हजार की संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता रही।


वंचितों, गरीबों तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा कर सिवनी मेडिकल कॉलेज सरकार के सबके लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करेगा – राज्यपाल श्री पटेल
जिलास्तरीय लोकार्पण समारोह को संबोधित करतें हुए राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित जनों को मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली सौगात के लिए शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र विस्तार के अभूतपूर्व प्रयास हुए है। आने वाले समय में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा-सेवा बहुत व्यापक स्तर पर आम जन को सुलभ हो इसके लिए देश में,अनेक नए एम्स,मेडिकल कॉलेज खोलन ेके साथ ही एमबीबीएस और पी.जी. की सीटें बढ़ायी जा रही हैं।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मेरा ऐसा विश्वास है कि सिवनी मेडिकल कॉलेज वंचितों, गरीबों तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा कर सरकार के सबके लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिनके मन में सेवा भावना होती है, वही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में चिकित्सा सेवा को चुनते है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और छात्र के रूप में आप सब को सेवा भावना, संवेदनशीलता, सहानुभूति और रोगी परिजनों के प्रति समानुभूति के भावों और व्यवहार की मजबूत परंपरा को कायम करना होगा। पीड़ित मानवता की सेवा बहुत बड़ी जिम्मेदारी और मानवता का सर्वोच्च धर्म है,इसीलिए हमारे देश में डॉक्टरों को लोग भगवान मानते हैं क्योंकि वे लोगों की स्वास्थ्य-रक्षा तथा प्राण-रक्षा करते हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने छात्र-छात्राओं से कहा चिकित्सा सेवा क्षेत्र से जुड़े होने के कारण आपको हमेशा याद रखना है कि आपके द्वारा दी गई दवा या परामर्श के साथ आपके व्यवहार में हीलिंग टच हो। आपको सचेत रहना है कि विषम परिस्थितियों में भी आपकी कार्यशैली में धैर्य, संवेदनशीलता, संवेदना और करुणा जैसे मूल्य बने रहें। उन्होंने जनमानस से कहा कि सभी को यह बात समझनी चाहिए कि डॉक्टर, मरीज की जान बचाने के लिए सारे उपाय करते हैं।फिर भी यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए डॉक्टरों या अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए। मरीजों, उनके परिजनों और आम जनता को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जीवन और मृत्यु से जुड़े कारण हमेशा डॉक्टरों की समझ में भी नहीं आ सकते हैं। उन्होंने कहा कोरोना महामारी में हमने देखा कि कैसे देश के डॉक्टरों, नर्सों, एवं मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना, समर्पण और निस्वार्थ भाव से जनसेवा के सर्वोच्च मानवीय मूल्यों को दर्शाया है। उनकी आत्मीयता और अपनत्व ने महामारी से लड़ने में जो भूमिका निभायी है, उसके लिए पूरा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इस आशा के साथ कि आप सभी ‘स्वस्थ भारत’ और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना प्रतिबद्ध योगदान देंगे।


मेडिकल कॉलेज सिवनी जिले की जनता के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लिए भी लाभदायक-प्रभारी मंत्री श्री वर्मा
कार्यक्रम को संबोधित कर प्रदेश शासन के राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली यह सौगात निश्चित रूप से सिवनी जिले की जनता के साथ-साथ आस-पास के जिलों के लिए भी लाभदायक होगी। आमजनों को उपचार के लिए अब नागपुर-जबलपुर जैसे महानगरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में क्रांति है। उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से आमनागरिक को 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा सायबर तहसील की सुविधा प्रारंभ की है जिससे किसानों को अब रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए तहसील के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नामांतरण के साथ-साथ बटवारा एवं अन्य राजस्व कार्य भी समय-सीमा में पूर्ण हो रहे हैं। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील भी की।

प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा उन्नयन- राज्य मंत्री श्री पटेल

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि धनवंतरि जयंती के शुभ अवसर पर सिवनी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण निश्चित रूप से हर्ष का विषय है। आज के दिन मध्यप्रदेश में सिवनी, मंदसौर तथा नीमच सहित तीन मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण होने से 300 नए डॉक्टर मिलने लगेंगे जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन होगा। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज से आमजनों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने राज्यपाल श्री पटेल के नेतृत्व में क्रियान्वित सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी अपना अनुभव साझा कर उपस्थितजनों को अपनी सिकल सेल की जांच कराने की अपील की

सरकार ने जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडी- विधायक श्री राय
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की सेवाओं का जिले वासिओं को होगा लाभ
विधायक दिनेश राय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सिवनी के विकास में कोई कसर नहीं छोडी है। सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली यह सौगात निश्चित रूप से सिवनी जिले के निवासियों के लिए फायदेमंद होगी। अब जिले वासियों को अपने उपचार के लिए नागपुर-जबलपुर की ओर नहीं जाना पड़ेगा। श्री राय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष 100 छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिला है। इसके साथ ही 76 ऐसे डॉक्टर जो विदेशों से पढ़कर आए हैं वे भी इंटरशिप के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं। जिनकी सेवाओं का लाभ जिले के मरीजों को मिल सकेगा। जो कि निश्चित रूप से हर्ष का विषय है। विधायक श्री राय ने कहा कि सरकार ने सिवनी जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडी है, मेडिकल कॉलेज, पेंच नहर, रेल्वे लाईन तथा फोरलेन जैसी अनेकों सौगात जिले को मिली है। उन्होंने कहा कि पेंच नहर से पानी मिलने से सिवनी जिले का किसान आज पंजाब जैसी उन्नत खेती कर रहा है। शेष छूटे क्षेत्रों में माईक्रों एरिकेशन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भुरकलखापा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में उन्नत उद्योगों की स्थापना की जाएगी। जिससे जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


कन्या पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह पर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल सहित अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी तरह कार्यक्रम में अंत में प्रतिकात्मक स्वरूप प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के वितरण किए गए।
लोकार्पण समारोह में सहभागी बने आमजनों के लिए की गई भोजन व्यवस्था को सभी ने सराहा
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के सहभागी बने 08 से 10 हजार जिले वासियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर की गई। भोजन एवं पेयजल व्यवस्थाओं की सभी के द्वारा सराहना की गई। प्रत्येक व्यक्ति को सुविधाजनक रूप से बिना असुविधा के गरम भोजन उपलब्ध हुआ। जिसकी राज्यपाल महोदय सहित अन्य जनप्रतिनधियों एवं सहभागी आमजनों सराहना की गई।


राज्यपाल श्री पटेल ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा के लिए उपलब्ध उन्नत तकनीकों से लेस अध्ययनकक्ष, लैबोरेटरी के साथ-साथ अन्य विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिकात्मक स्वरूप शिलान्यास का अनावरण भी किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी रजनीश सिंह के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संभागायुक्त अभय वर्मा, आई जी जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवजीवन विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हेलिपेड में हुआ राज्यपाल श्री पटेल का आत्मीय स्वागत
सिवनी – राज्यपाल मंगूभाई पटेल के हेलिपेड आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी दिनेश राय, संभागायुक्त अभय वर्मा, आई जी जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।