सिवनी – लगभग एक वर्ष पूर्व दिनाॅंक 08/11/2024 को मेहबूब अली पिता मुनब्बर अली मेजर ध्यानचंद वार्ड निवासी का एक मोबाईल मोतीनाला के पास कपडे की दुकान से सेमसंग कम्पनी का गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार रूपये का मोबाईल गुम हो गया था जिसके बाद मेहबूब के द्वारा अपने मोबाईल गुम हो जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा प्रयास और तकनीकी सहायता को उपयोग कर मोबाईल फोन को ढूंढा गया और जिसका मोबाईल था उसे ससम्मान थाने बुलाकर स्वयं कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने अपने हाथो से मोबाईल दिया जिसके बाद मेहबूब ने इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन का आभार माना।