सिवनी – तमिलनाडु में आयोजित एआईसीएफ द्वारा आयोजित अन्डर 15 नेशनल चैस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की ओर से खेलने जाएगी यह प्रतियोगिता 3 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित की गई हैं। मध्यप्रदेश एडहॉक शतरंज संघ द्वारा बालिका वर्ग में अविका पंवार इंदौर, कनिष्का चैधरी भोपाल, महिमा लोधी सागर, तनिष्का श्रीवास्तव सिवनी को मध्यप्रदेश की टीम में चयनित किया गया है। तनिष्का श्रीवास्तव सिवनी जिले की पहली खिलाड़ी हैं जो एआइसीएफ द्वारा आयोजित नेशनल में हिस्सा ले रही हैं।
तनिष्का चाणक्य चेस अकादमी में श्री जीत ठाकरे सर के मार्गदर्शन में चेस की तैयारी कर रही है और इन्हीं के गाइडेंस में तनिष्का को इंटर नेशनल रेटिंग भी प्राप्त हुई,’
’इनकी इस उपलब्धि पर सिवनी शतरंज संघ के अध्यक्ष जीत ठाकरे, सचिव विशाल बघेल, कोषाध्यक्ष आलोक ठाकरे जी द्वारा एवं सभी पदाधिकारीयो व सभी शतरंज प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।