आक्रोशित परिजनों ने चैकी प्रभारी प्रदीप शर्मा पर जडे कई सारे आरोप
सिवनी – बादलपार कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलपार पुलिस चैकी के ग्राम पंचायत बादलपार के तीतरी कॉलोनी की एक 20 वर्षीय शशि टेकाम पिता चतरलाल टेकाम की पुत्री ने मोहल्ले के ही विकास मर्सकोले पिता जबरसिंह मर्सकोले के साथ 1 साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते प्रेम विवाह किया था। जिसने शनिवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपने आप को मौत को गले लगा लिया इस मामले में मृतका के परिजनो ने ससुराल वालो पर अपनी बेटी को फाॅसी लगाकर मारने के आरोप लगाये है इसके अलावा मृतका के परिजनो ने बताया कि उसे उसका पति दहेज लाने के लिए दबाब बना रहा था साथ ही मृतका के पति पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के आरोप भी लगे है परजनो ने संवाददूत को बताया कि पति पत्नी दोनों तीतरी कॉलोनी से लगभग आधा किलोमीटर की दूर खेत पर बने मकान में रहते थे। घटना की जानकारी लगने के बाद जब परिजन घटना स्थल पर पहुॅचे तब उसकी जान जा चुकी थी इसके बाद मृतका के परिजन रिपोर्ट करने पहुंचे चैकी प्रभारी ने मृतका के परिजनो को समझाते हुए कहा कि रिपोर्ट हो चुकी है जिसके बाद चैकी प्रभारी के जवाब से असंतुष्ट मृतका के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक को लिखित में दिये ज्ञापन में चैकी प्रभारी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की है।
इस मामले में चैकी प्रभारी ने बताया कि मृतका की सूचना पहले आकर ससुराल वालो ने दे दी थी जिसके बाद ऐसे मामलो में हमें जाॅच एवं पंचनामा बनाने का अधिकार नही होता है जिसकी जानकारी मेरे द्वारा उच्चाधिकारियो को तत्काल दे दी गई थी जिसके बाद तत्काल बरघाट एसडीओपी ललित गठरे , एसडीओपी रीडर लक्ष्मी प्रसाद चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार प्रमोद उपगडे, चैकी प्रभारी प्रदीप शर्मा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम व पुलिस दल मौका पर पहुंचे कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु कुरई भेजा गया।







