सिवनी ( उगली ) – विगत दिवस सुबह आधारसिंह पिता बारेलाल उइके जाती गोंड उम्र 40निवासी सोनखार टोला थाना उगली गत दिवस सुबह अपनी 20 वर्षिय बेटी मालती उइके के साथ रिश्तेदारी से गृह ग्राम वापिस लौट रहा था, जो केवलारी और उगली के बीच अपने घर से कुछ दूरी पर कौशल बस जो केवलारी से बालाघाट जा रही थी,
दो पहिया वाहन चालक एक ट्रेक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कौशल बस की चपेट में आ गया जिससे पिता और पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गये, घायलों को तुरंत केवलारी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने आधार सिंह को मृत घोषित कर दिया,घायल बच्ची का इलाज जारी है, मामला पुलिस थाना उगली के अंतर्गत का होने के कारण बस पुलिस थाना परिसर में लाकर खडी कर दी गई, मृतक व्यक्ती का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, और बस चालक के उपर मामला पंजीबद्ध किया गया.
थाना प्रभारी उगली एस गोदेवार जी सेप्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दुर्घटना उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.