सिवनी – मुख्यालय से लगभग 30 20 किलोमीटर दूर स्थित पिपरिया टोला जो कि बंडोल थाने के अंतर्गत आता है जहां पर महिलाओ के साथ पडोसी ने मात्र बकरी चराने की बात को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने तक का प्रयास किया जिसके बाद जब पीडिताये पुलिस थाने पहुॅचती है तो पाती है कि मारपीट करने वाले पहले से वहा मौजूद होते है जिसके बाद पुलिस पीडिताओ की कुछ भी नही सुनती उल्टा उन्हे डाट डपटकर भगा दिया जाता है जिसके बाद पीडिताये पुलिस अधीक्षक के पास पुलिस थाने में उनकी बात तक नही सुनी गई इस मामले में दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर पीडिताऐ एसपी के पास पहुॅची।
महिलाओ के साथ हुआ बर्बर व्यवहार
न्याय पाने और दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर पीडिता फुलिया बाई पति स्व.बड़गू बंजारा उम्र 65 वर्ष कृष्णा बाई बंजारा पति जयकुमार बंजारा उम्र लगभग 32 वर्ष ने बताया कि माखन सिंह बंजारा पिता स्व. चेतराम बंजारा ,मनीष बंजारा पिता माखन सिंह बंजारा दोनो एक ही गाॅव के है जहां 07.11.2024 को पीडिताओ के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी जाॅच कर दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियो ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ही उठा कर पटक दिया
आगे पीडिताओ ने बताया कि ग्राम पिपरिया टोला ग्राम पंचायत समनापुर माल थाना बंडोल की निवासी हैं एवं कृषि मजदूरी का कार्य करती है। जिसमें आरोपी भी ग्राम पिपरिया टोला ग्राम पंचायत समनापुर माल के रहने वाले हैं घटना करने वालो को मकान लगा हुआ है आगे पीडिता ने बताया कि दिनांक 07.11.2024 को शाम 05.00 बजे के आसपास बकरियां बाड़ी में चर रहीं थी जिसके बाद बकरियां आरोपीगणो के मेढ़ के पास बकरी पहुंच भी नहीं पायी थी इसी दौरान पडोसियो ने अभद्र गालियाॅ देते हुए पीडिता महिलाओ की बाड़ी में आ गये और गंदी गंदी गालियां देते हुए झूमा लामी कर लात घूसों एवं डंडे से मारपीट करने लगे। जिसमें माखन सिंह, पीडिता कृष्णा बाई के सीने में बैठ गया और कृष्णा बाई के साथ मारपीट करते हुए उसके वस्त्र फाड़ दिया तो वही मनीष ने पीडिता कृष्णा बाई के बाल एवं हाथ पकड कर रखा पीडिता कृष्णा बाई के गले में नाखून से नोंचने लगा जिससे पीडिता कृष्णा बाई के कंधे में खरोज के निशान आयें हैं तथा उक्त लड़ाई झगड़े के उपरांत बीच बचाव करने पीडिता की सास फुलिया बाई घर के पीछे की बाडी में गई तब आरोपियो ने फुलिया बाई को उठाकर जमीन में धक्का दिया और दो तीन बार उठाकर जमीन में पटक दिया जिससे पीडिता को गंभीर चोंट आई।
घटना करने के बाद भी आरोपी खुलेआम धूम रहे गाॅव में
पीडिता ने अपना दुखडा एसपी आफिस में बताया कि उक्त लड़ाई झगड़े के दौरान बीच बचाव मोहल्ले के रवि शंकर पवार, जगन्नाथ राठौर, मेखराम एवं रोहित आये और अनावेदकगणो को डांट डपटकर वहां से भगा दिया तथा अनावेदकगणों के द्वारा आवेदिकागणों के साथ मारपीट करने के कारण कृष्णा बाई बेहोश हो गई थी जिसके बाद 100 डायल एवं 108 एंबूलेंस की सहायता से पीडिताओ को शासकीय अस्पताल सिवनी उपचारार्थ लाया गया। जहां पीडिताओ का इलाज चल रहा है जिसके बाद पीडिता कृष्णा बाई के भतीजे रवि शंकर के द्वारा घटना दिनांक के समय ही थाना बंडोल में रिपोर्ट करने गये किंतु आवेदिका के भतीजे रविशंकर के थाने पहुंचने के पूर्व ही पीडिताओ के उपर हमला करने वाले थाने पहुंच गये। थाना बंडोल की पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले के असम्यक प्रभाव में आकर आवेदिका के भतीजे रविशंकर एवं पति जय कुमार के बताये अनुसार थाना बंडोल की पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई।
पुलिस से हमारी सांठगांठ है तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो
जिसके कारण उपरोक्त अनावेदकगण खुलेआम गांव में घूम रहें हैं और धमकी दे रहें है कि पुलिस से हमारी सांठगांठ है तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो अभी तो तुम लोगों को मामुली चोंटे आई अब दोबारा तुम लोगों की बकरियां या मेवेशी मेरे मेढ़ में तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खतम कर देंगे और तुम्हारी लाशों का पता भी नहीं चलेगा। अनावेदकगण यह भी धमकी दे रहें हैं कि हमारी उपर तक पहुंच हैं और पैसा ही लगेगा दस बीस लाख और क्या होगा तुम लोगों से जो बने जहां बने एस.पी. कलेक्टर, मंत्री जहां भी शिकायत करना हो कर दो हम सबको खरीद लेंगे और गांव के किसी भी व्यक्ति ने बीच में तुम्हारा सहयोग किया तो उसका भी यही हाल करेंगे।