आर्चिपुरम स्थित आवास में देह व्यापार में शामिल तीन पुरूष और एक महिला पुलिस की गिरफत में
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्ग दर्शन में ए.एस.पी सिवनी गुरूदत्त शर्मा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के कुशल नेतृत्व में शहर के पॉश इलाके बारात्थर आर्चीपुरम क्षेत्र में किराये के कमरे से रह रहे स्वयं को पत्रकार बताने वाले मोहित यादव के घर पर अनैतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानो से महिला को बुलाकर देह व्यापार कराने वाले तथाकथित पत्रकार के घर रेड कार्यवाही की गई।
पश्चिम बंगाल से बुलाई गई थी महिला
रेड कार्यवाही के दौरान देह व्यापार में शामिल तीन पुरूष एवं एक महिला पकड़ी गई। इस मामले में विगत कुछ दिनो से सामाजिक संगठनो एवं स्थानीय व्यक्तियो के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी इस मामले की गंभीरता को भाॅपते हुए दिनांक 09/11/24 को बारापत्थर क्षेत्र के आर्चीपुरम में छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें मोहित यादव नाम का व्यक्ति जो संजय बघेल के घर पर किराये से रहता है। बाहर से महिलाओ को बुलाकर देह व्यापार चलाने का काम कर रहा है। इस मामले की पूरी पडताल करने के बाद कोतवाली पुलिस ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो अवगत कराया गया जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी एवं दोनो थानो के संयुक्त पुलिस बल को छापामार कार्यवाही हेतु तैयार किया गया। मुखबिर के बताये अनुसार आर्चीपुरम में जहां मोहित यादव रह रहा था। जब पुलिस के द्वारा दबिश दी गई तो कमरे में एक महिला और पुरूष आपत्तिजनक अवस्था में पाये जाते है।
कई सारे आईडी कार्ड और माईक मिला आरोपीके पास से
इस मामले सबसे चैकाने वाला मामला यह है कि मोहित यादव स्वयं को तथाकथित पत्रकार बता रहा था और उसी मकान में रहकर पत्रकारिता की आड में देह व्यापार कर धंधा कर रहा था। देह व्यापार के धंधे में मोहित यादव पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानो से महिलाओ को बुलाकर उनको अपने घर पर ग्राहक उपलब्ध कराता था और ग्राहको से जो राशि देह व्यापार के लिए लेता था उसमें से आधी रकम देह व्यापार करने वाली महिला को देता था एवं आधी रकम स्वयं रख लेता था। रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर आपत्तिजनक सामग्री एवं 48,500 – रूपये नगद एक कार, एक मोटर साइकिल, 05 मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो के विरूद्व देह व्यापार से सबंधित 143,3 ( 5 ) बीएनएस 3,4,5,6 धाराओ के तहत कार्यवाही की जा रही है।
दवाईया और मोबाईल समेत सारी अवैध सामग्री हुई जप्त
गिरफ्तार आरोपी मोहित यादव पिता कंचन लाल यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम कंजई थाना डूंडासिवनी हाल निवासी आर्चीपुरम सिवनी ( उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व से बलात्कार, छेडछाड एवं मारपीट संबंधी तीन अपराध पंजीबद्ध है। ) आरोपियो के पास से 48,500 – रूपये नगद एवं,देह व्यापार से सबंधित आपत्तिजनक सामग्री एवं दवाईया – सी.पी.यू, की-बोर्ड एवं माउस कीमती करीबन 10,000 – रूपये और राहुल सरकार पिता राजीव सरकार उम्म्र 24 साल निवासी 24 परगना हावडा पश्चिम बंगाल 03- प्रियंक तिवारी पिता महेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 35 साल निवासी शास्त्री वार्ड बारापत्थर सिवनी इसके अलावा एक कार आई 20 एमपी 22 सीए 4171 कीमती लगभग 6 लाख रूपये भी पुलिस ने जप्त किये है साथ ही एक मोटर साइकिल बजाज एवेंजर जिस पर एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र का नाम अंकित है क्रमांक एमपी 04 वाय एम 0250 कीमती लगभग 90,000- रूपये और पांच एनराईड मोबाईल कीमती लगभग 50,000 – रूपये और आरोपी कोई शक ना करे इसके लिए आरोपी प्रेस आईडी का माइक एवं प्रेस के तीन आईडी कार्ड साथ में रखता था जिसकी आड में देह व्यापार को अंजाम दे सकें। इस मामले में जो सामग्री जप्त की गई है उसकी कुल कीमत 7,98,500 रूपये बताई जा रही है इस मामले में पुलिस प्रशासन के श्रीमति पूजा पांडे नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी, निरीक्षक सतीश तिवारी, निरीक्षक संदीपिका ठाकुर, उनि राहुल काकोडिया, सउनि रामअवतार डेहरिया, प्रआर सुंदर श्याम, अभिराज ठाकुर म.प्रआर. मीरा शरणागत, आर. नितेश राजपूत, शिवम बघेल, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, इरफान म.आर. राखी डेहरिया, दीपाली बघेल, फरहीन का सराहनीय योगदान रहा।