सिवनी – कहते है प्रतिभा किसी भी चीज की मोहताज नही होती प्रतिभा कही पर भी किसी भी कोने में स्थित होती है जिस तरह जमीन के हजारो नीचे गडे हीरे को जब खोदा जाता है और उसे जब तराशा जाता है तो उसकी चमक अलग ही दिखाई देती है कुछ ऐसा ही हुआ है नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ मंदिर की राजलक्ष्मी पिता छत्रपाल यादव ने कबडडी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस हेतु इन्हे दिनाॅक 9 नवॅम्बर 24 से 13 नवम्बर 24 तक नरसिंहपुर में प्री नेशनल कोंचिग के लिए भेजा जा रहा है छात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी एस.एस.कुमरे डी.एस.ओ श्रीमति जस्सी थामस,सहायक संचालक महेन्द्र सैयाम,संस्था प्रधान कपील शर्मा अश्विनी तिवारी पीटीआई श्रीमति रंजना भलावी कोच खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अलावा समस्त खेल प्रेमीयो एवं संस्था के समस्त शिक्षको ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि छात्रा ने संस्था ही नही बल्कि देश में जिले का नाम रौशन किया है।