सिवनी, 26 जून 2025 | जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, सिवनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में “नशामुक्त खेल संकल्प कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई, और उन्हें नशामुक्त जीवन जीने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति मनु धुर्वे ने बताया कि यह पहल युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
खिलाड़ियों में नशा विरोधी जागरूकता फैलाने की दिशा में यह आयोजन एक सार्थक प्रयास रहा। “खेलों से जीवन बनेगा, नशे से नहीं!”– जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, सिवनी।







